विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @jainvikram18
जिले में लंबित पड़े सडक़ निर्माण कार्य, भू-गर्भ जलनिकासी समेत स्वछ पेयजल लम्बित कार्य को जून तक पूरा करने के आश्वासन नगरपालिका ने दिया है। यह आश्वासन नगरपालिका अधिकारियों ने लीखित रूप से दिया है। गौरतलब है कि इन लम्बित पड़े कार्य को पूरा करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के विधायक कोटम रेड्डी श्रीधर रेड्डी के नेतृत्व में हुए जनघोषा गांधीगिरी आंदोलन किया गया था।
22 दिसंबर को नगर पालिका कार्यालय में रेड्डी उनके सर्मथक व आमजन ने इस दौरान नगरपालिका ऑफिस का घेराव किया था। काफी मान-मन्नौवल के बाद अधिकारियों ने इन कार्यों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया था।
लेकिन विधायक ने लीखित रूप से यह आश्वासन मांगा था। जिसके बाद अधिकारियों ने कुछ दिनों का समय मांगा था और बुधवार को उन्होंने लिखित रूप से आश्वासन दिया। यह लिखित आश्वासन पत्र विधायक को सौंपे गए।
पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियो ने 30 जून और नगर पालिका की ओर से 30 अप्रैल तक सभी लंबित कार्य पूरा करने का आश्वाशन दिया है। विधायक के श्रीधर रेड्डी ने कहा की उन्हें खुसी हुई की अधिकारियो ने उन्हें लिखित पूर्वक अपना आश्वाशन दिया। जिस तरह उन्हें आश्वाशन दिया गया है काम भी उसी प्रकार पूरा होना चाहिए। उनके साथ के साथ नगर पालिका के फ्लोर लीडर रूपकुमार यादव समेत अन्य नेता उपस्तिथ थे।
Leave a Reply