हौसले बुलंद होने चाहिए इंसान चांद पर भी घर बना सकता है

राजस्थान की रेखा जैन को मिला ‘मिसेस इंडिया तमिलनाडु 2018’ का खीताब

ऋदकमल राय, आईएनएन/कोलकाता, @Infodeaofficial 
कौन कहता है आसमान में सुराख़ नहीं हो सकता, जरा तबियत से पत्थर तो उछालो यारों। इस कहावत को चेन्नई की  रहने वाली ने ‘मिसेस इंडिया तमिलनाडु 2018 का खिताब जीतकर साबित किया है। राजस्थान के लाडनू में जन्मी रेखा जैन का विवाह बहुत ही कम उम्र में हो गया था जब वह स्कूल की पढ़ाई कर रही थी। वर्ष 1996 में उनकी शादी राकेश जैन से हुई औैर 1997 में उनको एक पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई।
इसके बाद रेखा पर पारिवारिक बोझ काफी बढ़ गया। लेकिन उनके दिल में हमेशा से एक बात की चाहत थी कि वह खुद को घरेलु महिला बनाकर नहीं रखेंगी। इसलिए उन्होंने वर्ष 2000 में मुम्बई जाकर कुकिंग की ट्रेनिंग ली और वापस आने के बाद उन्होंने चेन्नई में अपना कुकिंग क्लास शुरू किया जो अभी भी चल रहा है। 
‘मिसेस इंडिया तमिलनाडु 2018’ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए देशभर से 72 प्रतियोगियों ने फार्म भरा। जिसमें से रेखा जैन ने मिसेस इंडिया तमिलनाडु का खीताब जीता। रेखा जैन से इंफोडिया के साथ विशेष बातचीत में बताया कि उन्होंने ब्यूटी पीजेंट में हिस्सा लेने से पहले काफी सारे कुकिंग प्रतियोगिता व टीवी के कुकिंग शो में हिस्सा लिया है।
उन्होंने बताया कि इस साल फरवरी में वह अपने काम से राजस्थान गई जहां उन्होंने देखा कि मिसेस इंडिया राजस्थान के लिए रजीस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। उन्होंने भी खुद की किस्मत आजमाई और उन्हें मिसेज राजस्थान पिजेंट का अवार्ड मिला। यह पहली बार था जब उन्होंने किसी ब्यूटी पीजेंट में हिस्सा लिया था। 
रेखा का कहना है कि अगर आसमान की ऊचाई नापनी हो तो जरूरी नहीं अपको पंख हो। बुलंद हौसले आपके सपनों को उड़ान देते हैं और कोई भी शख्स अपनी मंजिल हांसिल कर सकता है। वह उन महिलाओं के लिए मिसाल बनना चाहती है जिन्हें यह लगता है शादी के बाद वह अपने सपने पूरे नहीं कर सकती। उन्होंने बताया कि उनकी इस सफलता के पीछे उनके भाई और बेटी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया। 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *