अभिलाशा सिंह, आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
भारत की महिलाओं में मध्यस्थता करने की क्षमता ज्यादा है। हमें इस क्षेत्र में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की जरूरत है। फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की), एफएलओ के चेन्नई चैप्टर द्वारा रविवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए रक्षा मंत्री ने कहा हमारे देश में हर घर की यही कहानी है कि घर के हर सदस्य को समझाकर और मिलाकर रखने की जिम्मेदारी मां और बहू की होती है इसलिए महिलाओं को अपने इस कला-कौशल का इस्तेमाल पेशेवर तरीके से करना सीखना चाहिए।
आदमी रिटायर होता है पर औरत को अपने काम से मुक्ति जीवन रहते तो नहीं मिलती। औरते वर्किंग प्रोफेशनल क्यों न हो लेकिन उनपर ही घर की जिम्मेदारी रहती है। घर चलाना तो उनका मुख्य काम होता है और इस मामले में औरतों से प्रबंधन और कोई नहीं जानता
उन्होंने पाकिस्तान की सीमा पार अंदर आतंकी कैम्प पर की गई एयर स्ट्राइक के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुलवामा हमले के बाद हमने पाकिस्तान को इस आतंकी हमले से जुड़े सारे सबूत सौंप कर उससे कार्रवाई की अपेक्षा की थी लेकिन उसने जब अपनी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की तो हमें मजबूरन अपनी सुरक्षा के लिए खुद कार्रवाई करनी पड़ी।
इस मौके पर फिक्की, एफएलओ की चेयरपर्सन अनुपमा शिवरामन, नैना शाह, सदर्न इंडिया चैम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष आर. गणपति समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
Leave a Reply