तमिलनाडु भी अछुता न रहा एंटी वैलेनटाइन तत्वों से
– वैलेंटाइन डे का विरोध
आईएनएन, नई दिल्ली ; @infodeaofficial;
तिरुनलवेली. देश के हर छोटे-बड़े शहर में वैलेंटाइन डे के विरोध में कुछ छिटपूट घटनाएं देखने और सूनने को मिली, जिसमें तमिलनाडु भी अछूता नहीं रहा। तिरुनलवेली में बुधवार को उस वक्त तनाव की स्थिति पैदा हो गई जब हिन्दू संगठनों के कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रेमी युगलों पर दबंगई दिखाई। इन कार्यकर्ताओं ने प्रेमियों से कहा कि वे अपनी प्रेमिकाओं के गले में मंगलसूत्र बांधकर शादी करें।
साइंस सेंटर के पास बुधवार को हुई इस घटना में १० से अधिक युवक अपनी पे्रमिकाओं का इंतजार कर रहे थे ताकि वे उनके साथ वैलेंटाइन डे मना सकें। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनके लिए आफत बाहें पसारे उनका इंतजार कर रही है। वहां मौजूद हिंदू संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं ने वहां खड़े लड़के-लड़कियों को मंगलसूत्र और माला देकर जबरदस्ती शादी कराने पर तुल गए।
इस समूह का नेतृत्व हिंदु मक्कल कच्ची के जिलाध्यक्ष एस. उडयार कर रहे थे, जिनके साथ एक महिला समेत छह कार्यकर्ता थे। इस स्थिति को देखते हुए युवक-युवतियों ने वहां से भाग छूटने में भलाई समझी।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे प्रेम के खिलाफ नहीं बल्कि प्रेम की आड़ में अश्लीलता के खिलाफ हैं। हम अपने प्रयास से उनकी मदद भी करना चाहते हैं जो युवक-युवती एक दूसरे से सच्चा प्यार करते हैं पर उनके घरवालों को यह रिश्ता स्वीकार नहीं है।
शहर के कुछ इलाकों में हिन्दू मुन्ननी के कुछ सदस्यों ने एंटी वैलेंटाइन डे भी मनाया। वहीं डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया ने तिरुनलवेली जंक्शन पर केक काटकर वैलेंटाइन दिवस मनाया।