आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
किसी भी काम को बेहतर तरीके से करने की चाह इंसान को उस क्षेत्र में विशिष्ठ स्थान देती है। व्यक्ति को पढ़ाई, खेल, विज्ञान तकनीक हर क्षेत्र में उत्कृष्ठ काम करने का हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) कार्यालय में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रिय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एफसीआई के कार्यकारी निदेशक आर.डी. नजीम ने कहा कि हम सभी जिंदगी में सफलता की अपेक्षा करते हैं लेकिन सफलता से ज्यादा हमे जीवन में उत्कृष्ठता को अधिक प्रमुखता देनी चाहिए।
आज भी 21वीं सदी में महिलाओं को सफल होने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। उनके लिए समस्या पहले घर से शुरू होती है और समाज में जाते-जाते और विकराल रूप ले लेती है। आज भी महिलाओं को कई काम करने से रोका जाता है जो सही नहीं है।
लेकिन यही रुकावटे और अड़चने महिलाओं को मजबूत बनाती हैं। इस मौके पर गिल्ड ऑफ सर्वीस होम फॉर हैंडिकैप्ड की होनरी ज्वाइंट सेक्रेटरी माया नायर ने कहा कि महिला किसी भी परिवार की रीढ़ की हड्डी की तरह होती है जिसके भरोसे पूरा परिवार चलता है।
अगर महिला सशक्त न हो तो पूरा परिवार कमजोर पड़ जाता है। इसलिए जरूरी है कि हम महिलाओं को बजाय कमजोर करने के उन्हें मजबूत करें।
इस मौके पर एफसीआई की डीजीएम पद्मश्री शायनी विलसन, सिविल स्पलाइज एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन विभाग की आयुक्त एस. मधुमति, आकाश फर्टिलिटि सेंटर एंड हॉस्पिटल के निदेशक डा. के.एस. जयरानी कामराज, राजभाषा अधिकारी सेल्वी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
Leave a Reply