विश्वरूपम-2 के रिलीज पर रोक लगाई जाए
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
अभिनेता और राजनेता कमल हासन की 10 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म विश्वरूपम-2 की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर मद्रास उच्च न्यायालय में याचिका दायर हुई है।
विश्वरूपम के अ िानेता और निर्देशक भी कमल हासन ही हैं। फिल्म में पूजा कुमार, एंड्रिया, शेखर कपूर, राहुल बोस, वहीदा रहमान, नासर और अन्य कलाकार हैं। फिल्म तमिल, हिन्दी और अन्य भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी।
ऐसे में मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर हुई है कि फिल्म की रिलीज को रोका जाए। याचिका में कहा गया है कि पिरामिड साइमीरा के बैनर तले मर्म योगी नाम की फिल्म में कमल हासन अभिनय व निर्देशन करने वाले थे।
इस फिल्म के लिए उन्होंने 4 करोड़ रुपए की अग्रिम राशि भी ली। कई कारणों से कमल हासन ने फिल्म शुरू नहीं की। साथ ही ली गई राशि भी कंपनी को नहीं लौटाई। यह राशि ब्याज समेत 8.44 करोड़ रुपए हो चुकी है। इस रकम को लौटाए बगैर उनकी विश्वरूपम-2 की रिलीज को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। इस याचिका पर जल्द ही सुनवाई होगी।