फिल्म मणिकर्णिका में अलग अवतार में दिखेंगी कंगना रनौत
द क्वीन ऑफ झांसी का टीजर हुआ जारी
फिल्म का टीजर रिलीज होने के पहले से ही कंगना और फिल्म से जुड़े काफी विवाद सामने आ रहे है। वैसे फिल्म से जुड़े विवाद कंगना के लिए आम बात है, क्योंकि कंगना और विवाद का चोली-दामन जैसा नाता हैं।
राशी भदोरिया, आईएनएन/गवालियर, @Infodeaofficial
फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी में कंगना रनौत एक अलग ही अवतार में दिखेंगी। फिल्म में कंगना झांसी की रानी की भूमिका निभा रही हैं। द क्वीन ऑफ झांसी का टीजर हाल ही में गांधी जयंती के अवसर पर जारी किया गया है। कंगना की इस फिल्म के टीजर को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। यूट्यूब पर अब तक इस फिल्म के टीजर को 1 करोड से भी ज्यादा लोग देख चुके है और बेसब्री से इस फिल्म के ट्रेलर का इंतेज़ार कर रहे है।
अपने हर किरदार की तरह कंगना ने इस किरदार के लिए भी मेहनत की है यह टीजर देख कर पता चल जाता है। टीजर मै कंगना दमदार एक्शन करती हुई नजर आ रही है और कंगना के इस किरदार ने दर्शकों की इस फिल्म के प्रति रुचि और बढ़ा दी है।
उनकी वेश भूषा से लेकर, उनके गहने, उनकी तलवार बाज़ी, घुड़सवारी सब बहुत लाजवाब है।अब देखना है कि कंगना की ये मेहनत बाक्स आॅफिस पर कितना कमाल दिखाती हैं।
फिल्म के टीजर में महानायक अमिताभ बच्चन जी की आवाज़ भी सुनने को मिलती है।
जहां एक ओर कंगना की फिल्म के टीजर को दर्शकों की सराहना और भरपूर प्यार मिल रहा है वहीं दूसरी ओर फिल्म का टीजर रिलीज होने के पहले से ही कंगना कि फिल्म से जुड़े काफी विवाद भी सामने आते रहे है।
फिल्म, कंगना और विवाद
वैसे फिल्म से जुड़े विवाद कंगना के लिए आम बात है क्योंकि कंगना और विवाद का चोली—दामन जैसा नाता हैं। फिल्म की शुरूवात के दौरान कंगना की इस फिल्म कों लेकर ब्राह्मण महासभा का कहना था कि फिल्म में एतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है और फिल्म की शूटिंग के दौरान ये खबरें आयी थी कि इस फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई की कहानी को गलत तरीके से दिखाया जायेगा।
इस मामले में ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने सरकार से फिल्म की शूटिंग जल्द रोकने की मांग भी की थी हालांकि बाद में स्थिति पर काबू पा लिया गया है पर ये विवाद ख़तम हुआ तो दूसरा मामला सामने आया जो था एक्टर सोनू सूद का इस फिल्म की शूटिंग को बीच में छोड़ना दरअसल पहले सोनू इस फिल्म में सदाशिव राव भाऊ का किरदार निभा रहे थे लेकिन अचानक उन्होंने इस फिल्म से किनारा कर लिया।
सोनू का फिल्म से किनारा करने की असली वजह तो सामने नहीं आई लेकिन बताया ये जा रहा है कि सोनू ने कंगना की वजह से ये कदम उठाया है।
बताया ये जा रहा है कि कंगना खुद इस फिल्म की डायरेक्टर बन गई और शूटिंग के दौरान फिल्म की बाकि कास्ट के लोगो के काम में दखल अंदाजी करने लगी और सबको अपने हिसाब से कम करने को कहने लगी यहां तक कि उन्होंने सोनू को आदेश दिए कि उन्हें क्या करना है और कैसे करना है।
कंगना के इस रवैये को देखते हुए सोनू ने ये फिल्म छोड़ दी और फिल्म से किनारा कर लिया। सोनू के फिल्म छोड़ने के बाद उनकी पत्नी का किरदार निभाने वाली स्वाति सेमवाल ने भी फिल्म छोड़ दी। फिल्म की कहानी में बार बार होते बदलाव को देखते हुए और फिल्म की रिलीज़ डेट में देरी होने की वजह से डायरेक्टर कृष जगर्लमूडी ने भी इस फिल्म को डायरेक्ट करने से मना कर दिया।
अभी भी ये फ़िल्म पूरी तरह से पूरी नहीं हुई है और कुछ मुश्किलों के चलते फिल्म बजट भी 15 करोड तक बढ़ाना पड़ गया है और शायद अभी भी ये संभावना है कि इस फिल्म की रिलीज की तरीक और आगे बढ़ाई जाए।
हालाकि कंगना इस फिल्म में कोई कमी नहीं छोड़ रही है इस फिल्म के लिए उन्होंने बहुत तैयारी क्योंकि ये एक ऐतिहासिक फिल्म है।
इस फिल्म की शूटिंग भारत के विभिन्न हिस्सों में कि गई है जिसमें बनारस, आमेर, जयपुर, झांसी आदि शामिल है। इस फिल्म के ग्राफिक्स काफी प्रभावशाली है जो कि फिल्म की और अच्छा बनाते है। इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि फिल्म में काफी पैसे ग्राफिक्स पर खर्च किया गया है जिससे फिल्म ऑडियंस को ज्यादा प्रभावित करे।
फिल्म से जुड़े लोगो का कहना है कि ये फिल्म एक ऐसी फिल्म है जो महिला सशक्तीकरण का प्रतीक है क्योंकि झांसी की रानी अपने आप में हर महिला के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत रही है वो ना सिर्फ अपने निडर स्वभाव के लिए बल्कि अपनी अद्भुद इच्छाशक्ति और साहस आदि के लिए भी जनी जाती है।
उनके संघर्ष और साहस की कहानी आज भी हर व्यक्ति के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत है। इस फिल्म के डायरेक्टर का भी यही कहना है कि इस फिल्म के जरिए उन्होंने झांसी की रानी के पूरे संघर्ष को दर्शाने की कोशिश की गई है। इसमें उनके बचपन से लेकर शादी तक, उनकी अंग्रेज़ो हुई आज़ादी की लड़ाई और उनकी वीरता और बहादुरी की पूरी कहानी को दर्शाने का एक प्रयास किया गया है।
अब देखना ये होगा कि कंगना रनौत की ये फिल्म जिसमें वो झांसी की रानी का किरदार निभा रही है इसे दर्शकों से कितना प्यार मिलता है और क्या कंगना के द्वारा निभाए हुए बाकी किरदारों की तरह उनके इस नए किरदार को भी फिल्म रिलीज होने के बाद उतना ही प्यार मिलेगा या नहीं, क्या उनका ये किरदार भी उतना ही पसंद किया जाएगा। अब देखना ये है कि बिना किसी विवाद के कंगना की ये फिल्म अपने निर्धारित समय पर रिलीज हो पाती है या नहीं।