फिल्म जगत की मशहूर हस्तियां चेन्नई इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में करेंगी शिरकत

श्रेया जैन, आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial

चेन्नई महानगर में हाल ही में चेन्नई इंटरनेशनल शार्ट फिल्म फेस्टिवल शुरू हुआ है। इसका उद्घाटन निर्देशक राजीव मेनन ने किया।

इस मौके पर लता मेनन, अभिनेता सह प्रोड्यूशर अरुन पांडियन समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। 

सभी कार्यक्रम म्युजिक कॉलेज रोड सिथत एनएफडीसी टेगोर सेंटर में आयोजित की जाएंगे।

 

23 फरवरी तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में विभिन्न भाषा और शैली के फिल्मों को स्क्रीन किया जाएगा। इस फिल्म फेस्टिवल में 61 विभिन्न देशों से एंट्रियां भेजी गई है।

 

इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के अध्यक्ष एस. कनन, उपाध्यक्ष श्रीनिवास संथानम, निदेशक विगनेश चिन्नादुरै और अतिरिक्त निदेशक शैलजा चेतलुर हैं। इस फेस्टिवल में 18 वर्ष की उम्र से उपर का कोई भी व्यक्ति हिस्सा ले सकता है।

 

फिल्म स्क्रीनिंग सुबह 11 बजे से रात के 8 बजे तक चलेगा। वहीं सेलिब्रेटी से बातचीत करने का समय शाम के 5—6 बजे है।

यह कार्यक्रम 23 फरवरी तक चलेगा। एनिमेशन, डोक्युमेंट्री और फिक्शन तीन श्रेणियों में फिल्म की एंट्री मांगी गई है। कार्यक्रम के समापन में बालाजी तरानीधरन के निदेशक व अभिनेता बॉबी सिम्हा दक्षिण फिल्म जगत की कई महान हस्तियां रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *