आईएनएन/चेन्नई,@Infodeaofficial
ई माया पेरएमिटो फिल्म से हटा नवकार मंत्र। फिल्म के एक गीत में जैन समाज के नवकार महामंत्र का गलत रूप से प्रयोग किया गया था। जैन समाज के लोगों ने इसका काफी विरोध किया। इस समस्या को लेकर श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कांफ्रेंस युवा इकाई के पूर्व उपाध्यक्ष डा. अशोक लोढ़ा ने फिल्म के निर्माता-निर्देशकों को पत्र लिखकर इस बात से अवगत कराया।
पत्र में लिखा गया था कि फिल्म से विवादित सीन को हटा दिया जाय। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो फिल्म निर्माता व निर्देशक के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जाएगी। इसके बाद फिल्म के निर्माता-निर्देशक एवं इस फिल्म की पूरी टीम ने एक ब्यान जारी कर कहा कि जिन शब्दों से जैन समाज के भावनाओं को ठेस पहुंची है उसे निकाल दिया।
जैन समाज ने फिल्म का यह कहकर विरोध जताया है कि इसमें नवकार महामंत्र को गलत रूप से पेश किया गया है। रविवार सुबह तक आंध्र प्रदेश के सभी जिलों में इस फिल्म से नवकार महामंत्र को हटा दिया गया। इसके बाद राज्य के जैन समाज ने अपना आंदोलन समाप्त कर फिल्म चलने दी।
Leave a Reply