अगले माह दीपिका-रणवीर लेंगे सात फेरे
आईएनएन/मुंबई, @Infodeaofficial
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता रणवीर सिंह ने रविवार को घोषणा की है कि वे नवंबर में शादी के बंधन में बंध जायेंगे।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए युगल ने अपने प्रशंसकों को बताया कि आगामी 14 और 15 नवंबर को उनका शादी समारोह होगा।
सोशल मीडिया पर शादी का कार्ड साझा करते हुए लिखा, “हमें आपको यह बताते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है कि हमारे परिवार के आशीर्वाद से हमारी शादी 14 और 15 नवम्बर 2018 को तय हुई है।”
पोस्ट में लिखा है, ‘‘इतने सालों में आपने हमें जो प्यार और स्नेह दिया है, उसके लिए हम आपके आभारी हैं और हमारे शुरू होने वाले प्रेम, दोस्ती और विश्वास के इस खूबसूरत सफर के लिए हम आपके आशीर्वाद की कामना करते हैं।’’
दीपिका (32) और रणवीर (33) ने पारंपरिक शादी के कार्ड के जरिये अपनी शादी की घोषणा की है जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में है। उन्होंने कार्ड पर शादी के स्थान की घोषणा नहीं की है।