सांसद रत्न अवार्ड में महाराष्ट्र के सांसदों ने मारी बाजी

महाराष्ट्र के बारामती से एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले को महिला सांसद की श्रेणी में ओवरऑल टैली क्वेश्चन श्रेणी में यह अवार्ड मिला।

                                                   आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial

महाराष्ट्र के छह सांसद को मिला सांसद रत्न अवार्ड

देश के सांसदीय व्यवस्था में प्रतिनिधियों के लिए सम्मान एक सार्थक कदम होता है उसी कड़ी में सांसदों को लोकसभा व राज्यसभा सत्र के दौरान बेहतर प्रदर्शन के लिए दिया जाने वाला सांसद रत्न अवार्ड महाराष्ट्र के छह सांसदों समेत अन्य ग्यारह जनप्रतिनिधियों को मिला। बताते चलें कि तमिलनाडु के राजभवन स्थित दरबार हॉल में आयोजित इस सम्मान समारोह में ये अवार्ड राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के द्वारा दिया गया।

महाराष्ट्र के बारामती से एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले को महिला सांसद की श्रेणी में ओवरऑल टैली क्वेश्चन श्रेणी में यह अवार्ड मिला।वही महाराष्ट्र के हिंगोली से कांग्रेस के सांसद राजीव शंकरराव सातव और मावाली से शिवसेना सांसद श्रीरंग अप्पा बर्ने को पहली बार बने सांसदों की श्रेणी में बेहतर प्रदर्शन के लिए यह अवार्ड दिया गया। इतना ही नहीं महाराष्ट्र से ही कोल्हापुर के सांसद एनसीपी नेता धनंजय भीमराव महादिक और नंदुरबार से भाजपा सांसद डा. हीना विजय कुमार गवित को ओवरऑल टैली में बेहतर प्रदर्शन के लिए यह सम्मान मिला।

उडिसा के कटक से भारत्रुहरि माहताब केरल के कोल्लम से आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन को डिबेट शुरू करने के लिए यह सम्मान मिला।

हिमाचल प्रदेश के हामिरपुर से भाजपा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर  को ज्युरी कमिटि स्पेशल अवार्ड के अंतर्गत विशिष्ट प्रदर्शन के लिए इस सम्मान से नवाजा गया।

झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को प्राइवेट मेम्बर्स बिल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सांसदरत्न अवार्ड दिया गया। 

वहीं राज्यसभा महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल को वर्ष 2018 में सेवानिवृत हुए सांसदों में ओवरऑल टैली में टॉपर रहने और तेलंगाना से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद आनंद भास्कर रपोलु को भी वर्ष 2018 में सेवानिवृत होने वाले सांसदों की श्रेणी में डिबेट में टॉपर रहने के लिए यह सम्मान मिला।

वित्त विभाग के स्टैंडिंग कमिटि के चेयरमैन डा. एम. वीरप्पा मोइली को कमिटि के सदस्यों में बेहतर प्रदर्शन के लिए यह सम्मान दिया गया।

इन सभी सांसदों की उपस्थिति संसद में औसतन 80 प्रतिशत से अधिक रही है। जिनमें झारखंड से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का संसद में उपस्थिति 98 प्रतिशत और महाराष्ट्र से एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले की 96 प्रतिशत रही है।ज्ञात हो की इस ख़बर से सभी सभी के शुभचिंतकों में ख़ुशी की लहर है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *