डेयर टू ड्रीम प्रतियोगिता, आवेदन 28 फरवरी तक
श्रुति सिंघल, आईआईएन/ग्वालीयर, @Infodeaofficial
डेयर टू ड्रीम प्रतियोगिता के लिए 28 फरवरी तक सकते है आवेदन,पुरस्कार के रूप में मिलेगी 10 लाख रुपए तक की राशि
डिफेंस रीसर्च डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) द्वारा एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका नाम डेयर टू ड्रीम है। अगर आपके पास कोई आइडिया है तो आपके पास 10 लाख रुपए जितने का मौका है। इसके लिए डीआरडीओ ने आवेदन आमंत्रित किए है, इसके लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट drdo. gov.In पर करने होंगे।
चुनौतियों की लिस्ट वेबसाइट पर दी है
चुनौतियों की लिस्ट के अनुसार आपको उनमें से एक चैलेंज को चुनना होगा और उसका हल सुलझाना होगा। इसके लिए आप दो श्रेणियों में आवेदन करना होगा, व्यक्तिगत और स्टार्टअप।
इस प्रतियोगिता में उन स्टार्टअप को भी आवेदन का अवसर दिया गया है, जिसको एक ही व्यक्ति चला रहा है। स्टार्टअप कैटेगरी में विजेता को 10 लाख रुपएऔर व्यक्तिगत श्रेणी में विजेता को 5 लाख रुपए दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन 28 फरवरी तक किए जा सकते है।
प्रतियोगिताकेलिएयहहोनीचाहिएयोग्यता
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदक की आयु 18 साल होनी चाहिए। इसके लिए प्रतिभागी को अपना प्रस्ताव देना होगा। इसमें पहला पुरस्कार 8 लाख, दूसरा पुरस्कार 4 लाख और तीसरा पुरस्कार 3 लाख रुपए होगा। स्टार्टअप श्रेणी में पहला पुरस्कार 10 लाख, दूसरा पुरस्कार 8 लाख और तीसरा पुरस्कार 6 लाख रुपए का होगा। इसके लिए आवेदन 28 फरवरी तक करना होगा।