प्रयागराज महाकुंभ में भगदड से हुई मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका हुई दाखिल
आईएनएन/नई दिल्ली, @Infodeaofficial
प्रयागराज महाकुंभ में भगदड से हुई मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, इस याचिका में मांग की गयी है कि यूपी सरकार से इस मामले स्टेटस रिपोर्ट तलब किया जाय और मामले में दोषीअधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय।
याचिका में भविष्य में ऐसी दुर्घटना से बचने के लिए सभी राज्यों द्वारा कुंभ मेला क्षेत्र मे सुविधा सेंटर खोलने की मांग की गई है। याचिककर्ता के मुताबिक इन सेंटर में उन राज्यों से आने वाले लोगो की सुरक्षा इंतजामों और दिशानिर्देश की जानकारी दी जानी चाहिए। सड़क, मेला रूट , सुरक्षा प्रबन्धों को लेकर एनाउंसमेंट हिंदी के अलावा दूसरी भाषा में होने चाहिए ताकि गैर हिन्दी भाषी लोगों को दिक्कत न हो।
याचिका मे मांग की गई है कि ऐसे आयोजनो मे वीआईपी मूवमेंट सीमित किया जाए । ज्यादा से ज्यादा स्पेस आम आदमी के लिए रखा जाए। सभी राज्य यूपी सरकार के साथ समन्वय करके अपनी मेडिकल टीम भी मेला क्षेत्र में रखें ताकि इमरजेंसी के वक़्त मेडिकल सुविधा की कमी न हो। याचिका में बड़े धार्मिक आयोजनो में भगदड से बचने और लोगों को सही जानकारी दिए जाने के लिए देश की प्रमुख भाषाओं में डिस्पले बोर्ड लगाने, मोबाइल, व्हाट्सएप पर राज्यों द्वारा अपने तीर्थयात्रियों को जानकारी दिए जाने की मांग की गई है।