हज़ारो लोगो को रोजगार के अवसर देगी सीईएटी कंपनी के साथ सरकार का करार

आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial  

सीईएटी टायर उत्पादक कंपनी ने गुरुवार को तमिलनाडु सरकार से एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया। इसके बारे में काफी समय से व्यवसाय जगत में चर्चा चल रही थी।

इस समझौते के तहत टायर कंपनी तमिलनाडु में 4,000 करोड़ रुपए का निवेश कर एक युनिट लगाएगी। इस सुविधा के आने से राज्य में एक हजार लोगों को सीधे तौर पर रोजगार और तीन हजार लोगों को अपरोक्ष रूप से रोजगार के अवसर मिलेंगे।

सचिवालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव के. गनादेशिगन और सईएटी कंपनी के प्रबंध निदेशक मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनंत गोयंका ने मुख्यमंत्री के पलनीसामी के समक्ष समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किया और दस्तावेजों का विनिमय किया।

समझौते के अनुसार तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले के श्रीपेरुम्बदूर स्थित मधुरमंगलम गांव के पास कंपनी टायर और संबंधित उत्पाद की इकाई स्थापित करेंगे।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *