सेलम डिविजन के दौरे पर दक्षिण रेलवे महाप्रबंधक

सुष्मिता सिंह, आईआईएन/चेन्नई, @SushmitaSamyak

क्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आर के कुलश्रेष्ठ वार्षिक निरीक्षण के लिए सेलम डिविजन के दौरे पर है| उन्होंने मल्टीडिसीप्लिनरी डिविजन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का उद्घाटन के साथ साथ सिग्नल पास्ड एट डेंजर (एसपीएडी) पर सुरक्षा पुस्तक का विमोचन किया|

इस दौरे के दौरान महाप्रबंधक ने कोयंबटूर, इरोड, तिरुपुर अगले स्टेशनों का निरीक्षण किया| उन्होंने तिरुपुर और अंगूर के बीज स्पीड ट्रेन ट्रायल का निरीक्षण किया| उन्होंने पैसेंजर एसोसिएशन और विभिन्न रेलवे स्टेशन के रेल यात्रियों से बातचीत की|

सेलम डिवीजन के डीआरएम यू सुब्बा राव समेत विभिन्न विभागों के प्रधान व अन्य अधिकारी इस मौके पर महाप्रबंधक के साथ थे| इस दौरान उन्होंने ऑफिसर रेस्ट हाउस का भी शिलान्यास किया|

साथ ही साथ उन्होंने अति विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को नगद इनाम दिए और सर्टिफिकेट भी बांटे| महाप्रबंधक ने एरोड में रनिंग रूम टैक्सी स्टैंड रेलवे अस्पताल रेल कर्मियों के लिए बने पार्किंग स्थल आदि का भी जायजा लिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *