श्रीकुमार बने चेन्नई एयरपोर्ट के नए निदेशक
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
एयरपोर्ट अथॉरिटि ऑफ इंडिया (एएआई) चेन्नई के नए निदेशक के रूप में एस. श्रीकुमार ने शनिवार को अपना कार्यभार सम्भाला है। उन्होंने जी. चंद्रमौली की जगह ली है जो कि पश्चिमी क्षेत्र मुम्बई के क्षेत्रिय कार्यकारी निदेशक का कार्यभार सम्भालेंगे। श्रीकुमार दक्षिणी क्षेत्र चेन्नई के कार्यकारी निदेशक थे।
उन्होंने एएआई के साथ अपना करियर बतौर सहायक कार्यकारी अभियंता के रूप में वर्ष 1989 में शुरू किया था। अपने सेवा की शुरूआत उन्होंने चेन्नई में ही की थी और उसके बाद चेन्नई, कालिकट, हैदराबाद, लखनऊ, गुवहाटी, त्रिची, नई दिल्ली और केंद्रिय मुख्यालय में विभिन्न पदों पर रहते हुए अपनी सेवाएं दी।
त्रिची एयरपोर्ट में बतौर निदेशक उनके कार्यकाल में नए एकिकृत टर्मिनल का निर्माण हुआ और संचालन में आया। इसके अलावा उनके ही कार्यकाल में रनवे का विस्तार भी किया गया। वर्ष 2009-2012के दौरान उत्तर पूर्व क्षेत्र में उन्होंने महाप्रबंधक के रूप में अपनी सेवाएं दी। वर्ष 2017 में वे एएआई के केंद्रिय मुख्यालय में महाप्रबंधक (एरोड्रम प्लानिंग) के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं।