लक्ष्य से आगे निकला आईसीएफ
तान्या सिन्हा/आईआईएन, चेन्नई. भारतीय रेलवे द्वारा आईसीएफ के लिए निर्धारित लक्ष्य से एक कदम आगे निकलते हुए इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) ने नया इतिहास रच दिया है। उत्पादन वर्ष 2017-18 में आईसीएफ ने ढ़ाई हजार से ज्यादा कोच तैयार किए हैं। शनिवार को आईसीएफ के ढ़ाई हजारवें कोच को फैक्ट्री के दो वरिष्ठ कर्मचारियों ने सी. भक्तावचलम और वी. राजगोपाल ने रवाना किया।
इस मौके पर आईसीएफ के महाप्रबंधक एस. मणि ने बताया कि आईसीएफ चेन्नई ने इन कोचों को रवाना कर रेलवे के कोच उत्पादन इतिहास में एक अलग मुकाम हासिल किया है। उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड ने कोच फैक्ट्री के लिए उत्पादन का लक्ष्य 2464 निर्धारित कर रखा था, जिससे आगे बढ़कर आईसीएफ ने इस उत्पादन वर्ष में 2503 काचों का निर्माण किया है। इनमें से 73 प्रतिशत कोच स्टेनलेस स्टील की बनी हुई हंै। इनमें मु बई और चेन्नई के लिए ईएमयू, ज मू-काश्मीर के लिए डीएमयू नियमित सेवा, कोलकाता मेट्रो, डीईटीसी मिलिट्री और आईआरसीटीसी के टूरिस्ट कोचें भी हैं। पिछले साल आईसीएफ ने 2277 कोचों का निर्माण किया था। इस मौके पर आईसीएफ के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद थे।