रंगनाध स्वामी मंदिर में 9 करोड़ की लगत से घाट का होगा निर्माण
विक्रम जैन/आईएनएन नेल्लोर@Jainvikaram18
दक्षिण भारत के प्रसिद्ध नेल्लोर के पेन्ना नदी के पास स्थित तल्पगिरी रंगनाध स्वामी मंदिर के पास रंगनाध स्वामी घाट के निर्माण की नीव राज्य के शहरी विकास एवं नगर प्रशाशन मंत्री पि नारायणा एवं नगर के महापौर अब्दुल अजीज ने रखी।
मंदिर के पास पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा की नेल्लोर जिला का यह सौभाग्य है की भगवन रंगनाध स्वामी का मंदिर यहाँ नदी के किनारे सिथत है।
पहले के समय में मंदिर में होने वाले उत्सव में अलग अलग राज्यों से भी भक्त दर्शन करने के लिए आते थे जो अब लाखो की संख्या में में आते है।
इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने मंदिर के पास पुण्यस्नान, विशेष आरती उतरने के लिए एक विशेष घाट के निर्माण करने का निर्णय लिया।
क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर से 9 करोड़ रूपए की राशि से 100 फ़ीट का घाट का निर्माण कर रहे है।
मुन्सिपल एंडोमेंट विभाग की सहायता से मंदिर के विकास के लिए एक योजना भी बनायीं जाएगी जिस से इस मंदिर की विशेषतः बरकार रहे और यहाँ पुण्य क्षेत्र के नाम से प्रसिद्ध हो।
इस दौरान मंत्री के साथ साथ विधान परिषद् के सदस्य बी रविचंद्र समेत अन्य सदस्य उपस्तिथ थे।