आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
श्री कन्यका परमेश्वरी कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित मेगा जॉब फेयर में विभिन्न स्थानों से 3700 विद्यार्थी शामिल हुए। पिछले तीन वर्षों में विभिन्न कला एवं विज्ञान महाविद्यालयों, आईटी, डिप्लोमा उत्तीर्ण विद्यार्थी शामिल हुए।
टेक महिन्द्रा फाउंडेशन के एसोसिएट मैनेजर जेसूराज राचर मुख्य अतिथि थे। चेन्नई महानगर निगम की अधिकारी प्रियदर्शिनी, स्नेहलता एवं जे. संपत विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। महाविद्यालय के करसपोन्डेन्ट जे. रमेश, प्राचार्य डॉ. टी. मोहनश्री, उप प्राचार्य डॉ.पी.बी. वनिता एवं एम.वी.नपिना ने अतिथियों का स्वागत किया।
प्लेसमेन्ट सेल की गीता ने जॉब फेयर का समन्वय किया। जॉब फेयर के दौरान करीब 50 से अधिक कंपनियों ने विद्यार्थियों का चयन किया। मौके पर ही विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए।
महाविद्यालय की प्राचार्य ने बताया कि समय-समय पर महाविद्यालय में जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। एक साथ एक ही जगह पर विभिन्न कंपनियों के हिस्सा लेने से सभी को सुविधा भी रहती है।
Leave a Reply