मीना बाजार के फैशन में भी जमी स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत थीम

राजस्थान कॉस्मो क्लब के अध्यक्ष संजय भंसाली ने बताया कि मीना बाजार के इस साल के आयोजन के पीछे एक खास उदृेश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देना भी है। प्रदर्शनी में प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए प्रोत्साहन के रूप में क्लब की ओर से कपड़े के 2 लाख थैलों का मुफ्त वितरण किया गया है। सेलीब्रटी, टीवी सीरियल कलाकार सहित शहर के युवाओं का जमावड़ा रहा।

आईएनएन/चेन्नई,@Infodeaofficial 

जिस शापिंग मॉल में आधी रात तक शॉपिंग चलती हो और वहां हर वर्ग के लोगों का आनाजाना लगा रहे तो। खासकर के रात के समय सेलिब्रेटीज का आना जाना काफी लगा रहता है। ऐसे में हर आम व खास के हाथ में पर्यावरण के लिए धातक हथियार प्लास्टिक थमा दें तो इस आयोजन का उद्देश्य भी असफल होगा और और यहां आने वाले लोगों में खास कर सेलिब्रटीज के माध्यम से शहर के बांकी लोगों के बीच एक गलत उदाहरण स्थापित होगा।

मीना बाजार के इस साल के आयोजन के पीछे एक खास उदृेश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देना भी है। राजस्थान कॉस्मो क्लब के अध्यक्ष संजय भंसाली ने बताया कि इस प्रदर्शनी में प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए प्रोत्साहन के रूप में क्लब की ओर से कपड़े के 2 लाख थैलों का मुफ्त वितरण किया गया है। शुरूआत में यह संख्या केवल दो लाख थी जिसे बाद में लोगों के आने की बहुतायत संख्या को देखते हुए बढ़ा दिया गया। उन्होंने बताया कि बाजार के उद्घाटन के पहले दिन ही केवल दिन में आने वाले लोगों की संख्या 10-15 हजार के लगभग थी।

खास स्टॉल और कुछ आइटमों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी अलग पहचान रखने वालों ने अपने बेहतरीन आईटमों के साथ यहां स्टॉल लगाया है, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रहती है। खासकर रात के दौरान यहां सेलिब्रटियों का जमावड़ा लगा रहता है। फिल्मी सितारों से लेकर सीरियल कलाकार बाजार में रात के समय काफी संख्या में आते हैं।

राजस्थान कॉस्मो क्लब फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सोलहवें मीना बाजार का उद्घाटन बुधवार को अभिनेत्री सोनिया अग्रवाल ने किया। मुख्य अतिथि सोनिया अग्रवाल ने कहा कि मीना बाजार में आने वाले हर ग्राहक को दिया जाने वाला कपड़े का थैला प्लास्टिक प्रतिबंध के कदम को मजबूत बनाएगा। एगमोर स्थित राजा मुथैया व रानी मैय्यमै हाल में शुरू हुई इस दो दिवसीय प्रदर्शनी बुधवार को शुरू हुई।

मीना बाजार में ज्वैलरी, रोजमर्रा की वस्तुएं, होम डेकोर, फुटवीयर, डिजाईनर ड्रेसेस, ऑर्गेनिक सोप्स जैसे स्टाल सजे हुए हैं। फैशन ज्वैलरी के स्टाल पर अलग -अलग झुमकों को ट्राय कर रही श्वेता ने बताया कि वो पिछले साल भी मीना बाजार आ चुकी हैं। पसंद का नया फैशन मटेरियल यहां मिलता है इसलिए इस बार भी वो पूरी प्लानिंग के साथ प्रदर्शनी में आकर ढेर सारी शापिंग की।

मुम्बई, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, हैदराबाद जैसे अलग अलग शहरों से डिजाईनर ड्रेसस भी यहां उपलब्ध हैं। एक स्टाल पर अपने लिए ड्रेस पसंद कर रही रिंकु संकलेचा ने कहा कि प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के ड्रेस के स्टॉल ने उनका मन मोह लिया। घंटों घूमने के बाद इतने बेहतरीन ड्रेसों में कुछ ही अपने साथ ले जा रही हूं। अगर ऐसा आयोजन सप्ताह के अंत में शनिवार व रविवार के दिन होता या फिर एक सप्ताह तक चलता तो इसका काफी फायदा उठाया जा सकता था। उन्हें यहां का गो-ग्रीन का फंडा अच्छा लगा। यहां ऑर्गेनिक ड्रेसेस के स्टाल भी है और फैशनेबल लोगों के लिए तो इससे बेहतर और कुछ हो ही नहीं सकता।

मीना बाजार की चेयरपर्सन मनीषा चोरडिय़ा ने बताया कि प्रदर्शनी में 250 स्टॉल लगाई गई हैं। यहां लोग फुड कोर्ट के लजीज खाने के साथ ही आधी रात तक शापिंग का मजा ले सकेंगे। मीना बाजार चेयरमैन भरत चोरडिय़ा ने कहा कि आर सी सी के परमार्थिक कार्यों की परंपरा में इस अवसर पर गो-ग्रीन ट्री प्रोजेक्ट के तहत शहर में 25,000 पेड़ लगाए जाएंगे। मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीपाल कोठारी ने बताया कि क्लब ने 150 स्कूलों को गोद लिया है जहां जरुरतमंद बच्चों को 20000 नए स्कूल यूनिफार्म दिए गए। मीना बाजार के को- चेयरमैन आरती बाहेती व अरविंद बाहेती के अनुसार मीना बाजार का उद्देश्य क्लब द्वारा चलाई जा रही परोपकारी पहल में मदद करना है। इसकामुख्य प्रायोजक छल्लाणी ज्वैलरी मार्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *