मंत्रियो ने राखी बीसी भवन की राखी नीव

विक्रम जैन/आईएनएन नेल्लोर@Jainvikaram18

गुरुवार को शहर के कोंडेपलम गेट सेण्टर के पास बीसी भवन के निर्माण के लिए आधार शीला राखी। इस कार्यक्रम में राज्य के शहरी विकास एवं नगर प्रशाशन मंत्री पि नारायणा एवं राज्य के कृषि विकास मंत्री एस चंद्रमोहन रेड्डी,बीसी वेलफेयर एंड एम्पावरमेंट, हैंडलूम एंड टेक्सटाइल्स  के मंत्री किंजरावु अच्छें नायडू समेत विधायक और पार्टी के नेता उपस्तिथ हुए।

इस दौरान आयोजित सभा में मंत्री एस चंद्रमोहन रेड्डी ने कहा की नेल्लोर में मुख्या इलाके में करीब 50 करोड़ के मूल्य की जमीन बीसी भवन के लिए आवंटित की है।

इस भवन में ग्राउंड फ्लोर में हाथ से बनाये के उत्पाद,पहले माले में कल्याण मंडपम,सभा प्रांगण,दूसरे माले में शिक्षण  के लिए कार्यालय,तीसरे माले विद्यार्थियों के लिए रहने के लिए उपयोग करने के लिए निर्माण कार्य की प्रणाली तैयार करेंगे।

तेलुगु देसम पार्टी शुरवात से हि बीसी के साथ साथ है। और उनके आशीर्वाद से ही आज तेदेपा सत्ता में है। गुरुकुल पाठशाला की नीव रखने वाले एनटीआर ही है। गत सरकार ने बीसी के विकास  7800 करोड़ रूपए खर्च किया और इस तेदेपा सरकार ने चार सालो में 16,200 करोड़ रूपए खर्च किये है।

बीसी सुब प्लान के तहत 12,000 करोड़ खर्च किये है। बीसी भवन के निर्माण के लिए सरकार ने 4.5  करोड़ रूपए खर्च किये है। इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर मुत्यालाराजू,एमएलसी बीड़ा रविचंद्र समेत अन्य नेता और अधिकारी उपस्तिथ हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *