भारत को ऊर्जा के संरक्षण की ओर कदम उठाना होगा
एमआईटीएस में आयोजित शॉर्टटर्म कोर्स का हुआ समापन
श्रुति सिंघल, आईआईएन/ग्वालीयर, @Infodeaofficial
एमआईटीएस में सोलर एनर्जी टेक्नोलॉजी विषय पर आयोजित पांच दिवसीय शॉर्टटर्म कोर्स का समापन समारोह को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉब्लिन टेक्निकल यूनिवर्सिटी से आए प्रो. ब्रायन नॉर्टन उपस्थित थे।
ऊर्जा के क्षेत्र में भारत की स्थिति अच्छी नहीं है।अब भारत को ऊर्जा को संरक्षण की ओर कदम उठाना होगा। इसके लिए सूर्य से मिलने वाली एनर्जी को संरक्षित करना होगा। भारत में बिजली का 53% उत्पादन कोयले से किया जाता है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्ष 2040-2050 तक यह भी समाप्त हो जाएगा। भारत की 62% से अधिक जनता गांव में अपना जीवयापन कर रहे है।
ऊर्जा के अधिक से अधिक उत्पादन के लिए भी ठोस कदम उठाने होंगे। यह बात स्पीकर के रूप में उपसथित डॉब्लिन टेक्निकल यूनिवर्सिटी के प्रो. ब्रायन नॉर्टन ने पार्टिसिपेंटस को समझाते हुए कही ।
इस दौरान उन्होंने सौर उर्जा से चलने वाले सौर प्लेट, सौर कुकर सौर अस्वान से प्रतिभागियों को अवगत कराया।इस दौरान कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. आरके पंडित एवं कोर्स को– ऑर्डिनेटर डॉ. मनोज गौर, प्रो. आनंदकुशवाह, विभाग के अध्यक्ष मनीष सागर, प्रो. प्रत्येश जैसवाल मौजूद रहे।