बिहार के लिए यह ड्राई पोर्ट औद्योगिक परिवर्तन में एक मील का पत्थर साबित होगाड्राई पोर्ट और इनलैंड कंटेनर डिपो : उद्योग मंत्री नीतीश कुमार

INN/Patna, @Infodeaofficial

केंद्र सरकार की मदद से बिहार में एक नये औद्योगिक युग की शुरुआत हो गयी है। राज्य से अंतरराष्ट्रीय व्यापार बढ़ाने के लिए आधारभूत संरचना से जुड़ी मुश्किलों को हल किया जा रहा है। ऐसे में, बिहार की कंपनियों का उत्पाद विदेशों में बेचा जाएगा। इसी कड़ी में पटना के बिहटा में राज्य के पहले ड्राई पोर्ट और इनलैंड कंटेनर डिपो का उद्घाटन किया गया. देखें ये खास रिपोर्ट।

आज बिहार के औद्योगिक विकास को नई दिशा देने के वाले पटना के बिहटा में ड्राई पोर्ट और इनलैंड कंटेनर डिपो का उद्घाटन किया गया। ये बिहार झारखंड के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश का पहला ड्राई पोर्ट और इनलैंड कंटेनर डिपो है। इसका उद्घाटन बिहार सरकार के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया। इस ड्राई पोर्ट से रूस भेजे जाने वाली सामान के पहले कंटेनर मालवाहक ट्रेन को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।

उद्योग मंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि बिहार के लिए यह ड्राई पोर्ट औद्योगिक परिवर्तन में एक मील का पत्थर साबित होगा। इस पोर्ट के चालू हो जाने से न केवल व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक बिहार की पहुंच और भी सुदृढ़ होगी। निर्यातकों और आयातकों को अब दूसरे राज्यों या दूर-दराज के बंदरगाहों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

आईसीडी बिहटा को रेल के माध्यम से कोलकाता, हल्दिया, विशाखापत्तनम, और अन्य प्रमुख बंदरगाहों से जोड़ा गया है. अब यह डिपो निर्यातकों और आयातकों के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन के रूप में कार्य करेगा, जिससे वे आसानी से कस्टम्स क्लीयरेंस और लॉजिस्टिक्स सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. इससे कम किराए में समय पर देश-विदेश के कोने-कोने तक बिहार के उत्पाद पहुंचाया जा सकेगा.

केंद्र सरकार ने बिहार के गया में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने की घोषणा पहले ही कर दी है. ऐसे में, ड्राई पोर्ट और इनलैंड कंटेनर डिपो के शुरू हो जाने से यहां आने वाली कंपनियों को सीधा लाभ मिलेगा. साथ ही, राज्य में रोजगार के बड़े अवसर भी खुलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *