पुस्तकालय का निर्माण के लिए नीव रखी
विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
तीन करोड़ रूपए की राशि से आधुनिक सुविधाओं के पूर्ण पुस्तकालय का निर्माण के लिए राज्य के शहरी विकास एवं नगर प्रशाशन मंत्री पि नारायणा और राज्य के कृषि मंत्री एस चन्द्रमोहान रेड्डी नेनीव रखी। शहर के रेबलवारी स्ट्रीट में जिला पुस्तकालय संस्था, केंद्र पुस्तकालय के नूतन भवन के लिए मंत्रियो ने नीव रखी।
इस दौरान मंत्री ने आयोजित सभा में कहा की इस पुस्तकालय में कंप्यूटर के साथ साथ आव्यशक फर्नीचर भी नगर पालिका मोहया करवाएगी। जिला पुस्तकालय के नए भवन की पूर्ण ज़िम्मेदारी पुस्तकालय के चेयरमैन की.वेंकटस्वामी और कमिटी के सदस्यों को सौंपी जाएगी।
इस दौरान कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश पुस्तकालय परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी.राजाराव ने कहा की जल्द ही ऑउटसोर्सिंग कर्मचारी को पुस्तकालय में पड़े खली पदों पर नियुक्त किया जायेगा।
इस से उन्हें रोजगार भी मिलेगा और पुस्तकालय को भी सुचारूप से चलसके। कार्यक्रम में गणमान्य सदस्य उपस्तिथ हुए।