निवेशकों के डूबे निवेश को आसानी से वापस दिलाएगा शेयर समाधान
– विभिन्न कार्यालय व अधिकारियों के चक्कर से मिलेगा छुटकारा
– एक ही छत के नीचे हर समस्या का समाधान
मेघना खन्ना, आईएनएन, नई दिल्ली, @Khanna_meghna10
क्या अपका निवेश किया पैसा कहीं फसा हुआ है? आपके या आपके रिश्तेदार द्वारा निवेश किए गए पैसे को पाने में कोई कानूनी अड़चन आ रही है? क्या आपने अपके निवेश के दस्तावेज खो दिए हैं? अपने ही निवेश किए गए पैसे को पाने के लिए आपकों वकिल, चार्टर अकाउंटेंट, या अन्य सरकारी ऑफिस के चक्कर काटने पड़ रहे हैं तो अब आपकों इन सबसे परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आपकी इन सारी समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे सम्भव है। लोगों की इन्ही परेशानियों को दूर करने के लिए राजस्थान के दो युवा उद्यमियों ने ‘शेयर समाधान’ नाम कंपनी शुरू की है। यह कंपनी निवेशकों के डूबे हुए निवेश को वापस दिलाने का काम करती है। भारत में निवेश करना आसान है पर वापस लेना काफी मुश्किल काम है। हमारे देश में दावाविहीन (अनक्लेम्ड) और भौतिक शेयर का मूल्य लगभग तीन लाख करोड़ रुपये है।
राजस्थान के मारवाड़ी समुदाय के लोग व्यापार की समझ और व्यापार में नए नए प्रयोग के लिए पूरे विश्व में जाने जाते है। इसी परंपरा में एक और अध्याय जोड़ते हुए राजस्थान के दो युवा चार्टर्ड एकाउंटेंट्स अभय चंडालिया और विकाश जैन ने निवेशकों के डूबे हुए निवेश को उन्हें या उनके बाद उनके उत्ताराधिकारियो को वापस दिलाने के लिए ‘शेयर समाधान कंपनी बनायी है। दिल्ली की यह कंपनी दर दर भटक रहे निवेशकों और उनके उत्ताराधिकारियो के लिए उनके डूबे निवेश को दिलाने का काम करती है। अपने डूबे निवेश को पाने के लिए आपकों दर-दर सरकारी व प्राइवेट कंपनियों के धक्के खाने की जरूरत नहीं। यहां निवेशकों को एक ही छत के अंदर हर प्रकार की सुविधाएं मुहैय्या करा उनके डुबे हुए पैसों को वापस दिलाया जाता है।

शेयर समाधान कंपनी की स्थापना 2011 में अभय चंडालिया ने विकाश जैन के साथ मिलकर दिल्ली में किया और व्यापक शोध के बाद 2015-16 से अपनी सेवाओं को व्यावसायिक रूप से बाजार में लांच किया। कंपनी ने 25 करोड़ से ज्यादा की डूबी रकम निवेशकों को वापस दिलवाया है।
भारत में दावा रहित (अनक्लेम्ड) निवेश का मूल्य
उपलब्ध आकड़ों के अनुसार लगभग तीन लाख करोड़ रूपये से भी ज्यादा का धन दावा रहित निवेश और भौतिक शेयर्स के रूप में विभिन्न प्राइवेट कंपनियों, पीएफ, म्यूच्यूअल फण्ड, बीमा, बैंक जमा आदि के रूप में देश में है।
1 स्टॉक / म्यूच्यूअल फण्ड में भौतिक शेयर के रूप में में लगभग 2.3 लाख करोड़ रूपये।
2 दावा रहित पीएफ के रूप में लगभग 43,000 करोड़ रूपये।
3 दावा रहित पूर्ण अवधि बीमा लगभग 11,668 करोड़ रूपये।
4. दावा रहित कॉर्पोरेट डिविडेंड लगभग 3,454 करोड़ रूपये।
5. बन्द पड़े बैंक खाते लगभग 5,125 करोड़ रूपये।
6. दावा रहित पोस्ट ऑफिस अकाउंट 1,001 करोड़ रूपये।
It’s a very good coverage . It will help people to know about the investments problem which they may face and how to take preventive actions. Abhay Chandalia