निवेशकों के लिए सबसे बड़ी समस्या निवेश की रीकवरी को लेकर होती है। कई बार निवेश वापस न मिल पाने या फिर वापसी में देरी की वजह से बहुत नुकसान झेलना पड़ता है।
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
साउथ इंडिया हायर परचेज एसोसिएशन के चेयरमैन बने दिनेश कोठारी ने अपनी भावी योजनाओं के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि निवेश के व्यवसाय से जुड़े लोगों की इन्ही चिंताओं के निदान पर हमारा विशेष ध्यान है।
उन्होंने बताया कि संघ के सदस्य कई एसी व्यवसाइक समस्याओं से जुझते आ रहे हैं जिसके लिए हमने कई योजना बना रखी है। जैसे हम चाहते हैं कि एमपरिवहन को एप को राज्य में लागु किया जाय। इसके लिए हमने हाल ही में परिवहन आयुक्त से मुलाकात भी की है। वह चाहते हैं कि राज्य में परिवहन से जुझ़े दस्तावेल कागज के बजाय स्मार्ट कार्ड के रूप में मिले।
वाहन के निवेष किए गए वाहन की चोरी होने पर बिमा संबंधित समस्याओं के लिए निवेशकों को अपना पैसा लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। हम उसे सरल करने का प्रयास करने में लगे हुए हैं। इसके लिए अलावा भी हम कई योजनाओं पर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह संघ के ऑफिस में भी कई सूधार व नवीनीकरण की योजना बना रहे हैं।
Leave a Reply