तेघरा प्रखंड में लगा जिला स्तरीय कृषि यंत्रीकीकरण मेला

आईआईएन/नई दिल्ली, @Infodeaofficial

बिहार के बेगुसराय जिला अंतर्गत प्रखंड ई किसान भवन तेघरा परिसर के प्रांगण में जिला स्तरीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन कृषि विभाग बिहार सरकार के द्वारा किया गया। उक्त मेले का विधिवत उद्घाटन माननीय विधायक रामदेव राय व जिला कृषि पदाधिकारी शैलेश कुमार ने संयुक्त रूप से  दीप प्रज्वलित कर किया ।

बताते चलें कि बिहार सरकार ने किसानों को अनुदानित मूल्यों पर कृषि यंत्र देने को सतत प्रयास कर रही है जिसमे कृषि  से जुडी हुई लगभग 40 स्टोलयंत्रो का परिसर में लगाया गया ।जिसमें थ्रेसर ,रोटावेटर,झाल,स्टोरीपर,पम्सेट ,इटालियन रीपर बाइंडर, ट्रैक्टर माउंटेन रीपर,डिस्कहेरो, चारकल ,पावरस्प्रे,सिचाई पाइप, सहित विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों को कृषको ने देखा परखा और खरीदा।

जहा मेला क्षेत्र में ही पैधा संरक्षण योजना नामक मेला के स्टोल पर कृषको को उचित जानकारी किसान लेते दिखाई दीये।वही मिट्टी जाँच प्रयोगशाला के स्टॉल पर मिट्टी परीक्षण के उद्देश ,मृदा स्वास्थ्य कार्ड पढ़ने की विधि सम्बंधित जानकारी किसान ले रहे थे। इतना ही नहीं नीति आयोग के आकांक्षी जिला कृषि विकास कार्यक्रम जन निर्माण केंद्र स्टोल पर भी कई महत्व्पूर्ण जानकारी देते दिखे।

मेले में उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी  द्वारा किसानों के लिए लगे कृषि यंत्र के स्टॉल पर किसानों की सुविधा का निरीक्षण किया  गया एवं यंत्र खरीदने लिए किसानों को मनोबल बढ़ा रहे थे।इतना ही नहीं मेले में बीएओ तेघरा संजय कुमार ने कृषको को स्वीकृति पत्र वितरण किया। अंत में बीएओ संजय कुमार ने बताया कि इसमें आधुनिक यंत्रो में रिपर बाइंडर जिस पर अनुदान एक लाख 75 हजार रुपये व कंबाइंड हार्वेस्टर चार लाख,व अन्य छोटे यंत्र पर 50 प्रतिशत अनुदान कृषि विभाग बिहार सरकार द्वारा दी जाती है।

मौके पर उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी शैलेश कुमार ,सहायक निदेशक उद्यान अशोक कुमार,सहायक निदेशक रसायन  सत्येंद्र कुमार,सहायक कृषि पदाधिकारी रामजीवन सिंह एवम रत्नेश कुमार वही भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जय राम कुमार ,भाजपा नेता कृष्णनंदन सिंह, जद यू प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार, जिला परिषद सदस्य मो सिकन्दर अली, जनार्दन यादव,पंचायत समिति सदस्य किरण देवी, मुखिया विवेक सिंह ,प्रभात कुमार पप्पू, जिला के सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सभी कृषि समन्वयक,सभी ऐटीएम, बीटीएम, सभी किसान सलाहकार  समेत सेकड़ो के संख्या में किसान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *