तांबरम रेलवे स्टेशन पर मुफ्त बैट्री संचालित वाहन सुविधा
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
दक्षिण रेलवे मुख्यालय के महिला कल्याण संगठन (एसआरडब्ल्यूएचओ) रेलवे कर्मचारियों के अलावा रेल उपयोगकर्ताओं के लाभ के लिए भी कल्याणकारी कदम उठाता रहता है। इसी कार्यक्रम के तहत बुधवार को एसआरडब्ल्यूएचओ ने तांबरम स्टेशन के लिए दो बैट्री चालित वाहनों सुविधा लांच की।
तांबरम रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संगठन की अध्यक्ष मानसी कुलश्रेष्ठ ने वहां के स्टेशन प्रबंधक को इन वाहनों की चाबी सौंपी। इन वाहनों की कीमत 3.69 लाख रुपए है। इन वाहनों से वरिष्ठ नागरिकों, विकलांगों एवं बीमार रेल यात्रियों को लाभ मिलेगा। तांबरम रेलवे स्टेशन पर यात्री इस मुफ्त सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
इसके अलावा तांबरम रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शित ड्राइवरों के मोबाइल नंबर पर फोन करके अथवा स्टेशन प्रबंधक या किसी अन्य कर्मचारी से सहायता लेकर भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
इस दौरान वहां एसआरडब्ल्यूएचओ के सदस्यों के अलावा दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आर.के. कुलश्रेष्ठ एवं चेन्नई के मंडल रेल प्रबंधक नवीन गुलाटी समेत कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि तांबरम के अलावा दक्षिण रेलवे के 17 अन्य रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा पहले से ही उपलब्ध है।