आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) आवड़ी में गुरुवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीवीआरडीई के अर्जुन आडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम का विषय लोगों के लिए विज्ञान एवं विज्ञान के लिए लोग था।
डीआरडीओ गीत से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में निर्माण समिति के सचिव ए.पी. ज्योति कुमार ने स्वागत भाषण दिया। उत्सव समिति के अध्यक्ष ए. महिबालन ने इस दौरान विज्ञान दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इसके अलावा वैज्ञानिक सुबोध कुमार निराला ने इस दौरान बख्तरबंद लडाकू विमानों के मिश्रित अनुप्रयोग विषय पर प्रौद्योगिकी प्रस्तुति देते हुए इसकी उपयोगिता के बारे में बताया। इस दौरान सीवीआरडीई ने उन्हें विज्ञान दिवस ओरेशन अवार्ड से सम्मानित किया।
उत्कृष्ट वैज्ञानिक एवं सीवीआरडीई के निदेशक वी. बालमुरुगन ने संबंधित क्षेत्र के वैज्ञानिक और इंजीनियरिंग अनुसंधान के बारे में विस्तार से बताया। धन्यवाद ज्ञापन निर्माण समिति के उपाध्यक्ष एस. प्रवीण कुमार ने किया।
Leave a Reply