चेन्नई को मिलेगा दोगुना पीने का पानी: प्यूष गोयल

एस. विष्णु शर्मा, आईआईएन/चेन्नई, @svs037

मिलनाडु की राजधानी पिछले कुछ सालों से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहा है। इस समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए मैने नेयवेली लिगनाइट कारपोरेशन (एनएलसी) लिमिटेड को चेन्नई को दिया जाने वाले पानी की मात्रा को दोगुना करने का आदेश दिया।

चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर रविवार को एनएलसी के सीएसआर फंड के माध्यम से 200 प्रि फेब्रिकेटेड टॉयलेट ब्लॉक निर्माण की आधारशिला रखने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रिय रेल व कोयला मंत्री प्यूष गोयल ने कहा कि अब चेन्नई को पीने के पानी की समस्या से जुझना नहीं पड़ेगा। 

रेल मंत्री ने कहा कि इससे पहले एनएलसी की ओर से चेन्नई को 45 एमएलडी पानी मुहैया कराया जाता था लेकिन अब यह 90 एमएलडी हो जाएगा। अगले 4-5 सालों में एनएलसी सेलर पावर, खनन व कई अन्य योजनाओं पर 23 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। जिससे की राज्य में रोजगार और व्यवसाय के अवसर विकसित होंगे।

इस मौके पर गोयल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को भी लांच किया। उन्होंने कहा कि इससे तमिलनाडु के 60 लाख किसानों को फायदा मिलेगा। रेलमंत्री ने आईसीएफ की प्रसंशा करते हुए कहा कि यह हमारे इंजीनियरों की क्षमता है कि उन्होंने ट्रेन-18 जैसे ट्रेन को मेक इन इंडिया के तर्ज पर तैयार किया। अभी एसे 30 ट्रेन आईसीएफ  में तैयार किए जाऐगें। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत देशभर की योजनाओं पर काम किया जा रहा है। रविवार को चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर इसका भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया। रेलवे ने प्रधानमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना को पूरा करने मे मदद के लिए एनएलसी से 280  प्रि फेब्रिकेटेड टॉयलेट ब्लॉक  बनाने के लिए सहायता मांगी है।

इसमे से 200  प्रि फेब्रिकेटेड टॉयलेट ब्लॉक  तमिलनाडु और 80 प्रि फेब्रिकेटेड टॉयलेट ब्लॉक उत्तर प्रदेश में तैयार किए जाऐंगे।  प्रत्येक शौचालय ब्लॉक मे 3 महिला, पुरुष और 1 दिव्यांग के लिए शौचालय होंगे। सभी टॉयलेट ब्लॉक मे नैपकिन वेंडिंग मशीन, सेनीटेरी नैपकिन इनिसरेटर और कंडोम वेंडिंग मशीन सुविधा उपलब्ध रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *