आईआईएन/नई दिल्ली, @Infodeaofficial
तमिलनाडु पॉन ब्रोकर्स एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक एसोसिएशन के अम्बत्तूर स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई। एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव नरेशपुरी गोस्वामी ने बताया कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
पिछले दिनों एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संत तेजस्वरूप ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, इस्तीफे को स्वीकार करने या नहीं करने को लेकर बैठक में विशेष रूप से चर्चा की गई।
साथ ही एसोसिएशन के दैनिक कार्यों के लिए लम्बे समय से चली आ रही चौपहिया वाहन की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इसकी खरीद को लेकर भी चर्चा हुई एवं खरीद के लिए कमेटी का गठन किया जिसमें महासचिव नरेशपुरी गोस्वामी, उपाध्यक्ष पवनकुमार जैन, सचिव कालूराम सोलंकी, कोषाध्यक्ष श्याम भाटी और सलाहकार जसाराम लचेटा को शामिल किया गया। इसके साथ ही वाहन चालक और संंगठन कार्यालय के लिए कर्मचारी की नियुक्ति का प्रस्ताव भी पास किया गया।
संगठन के वरिष्ठ सलाहाकार जसाराम लचेटा ने बैठक में संत तेजस्वरूप ने आंध्र प्रदेश के गिरवी और ज्वेलरी व्यापारियों की अपील पर इस्तीफा वापस ले लिया। संचालन प्रदेश महासचिव नरेश पुरी गोस्वामी ने किया।
बैठक में एसोसिएशन के जयराम देवासी, जम्बूकुमार देसरला, कल्याणराम हाम्बड, मोहनलाल गहलोत, भबूतराम कुलकधानिया, पारसमल चोयल, हनुमान राम सीरवी आदि भी उपस्थित थे।
Leave a Reply