आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial;
बैंक अब अपने बकाये को वसूलने के लिए गम्भीरता से विचार कर रही हैं। अपने इसी प्रयास के तहत और भारत सरकार के दिशानिर्देश अनुसार पंजाब नेशनल बैंक ने लोन रिकवरी के लिए चेन्नई में हाल ही में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बैंक को नॉन परफार्मिंग एसेट और सिल्पेज से बचाना है।
बैंककर्मी किन किन विधाओं का इस्तमाल कर अपने बकाये को वापस पा सकते हैं शिविर में ऐसे तथ्यों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान बैंक के प्रबंध निदेशक सुनिल मेहता भी मौजूद थे। उनका कहना है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 3,700 कर्मचारियों का चयन किया गया है। दक्षिण भारत के जोनल प्रबंधक विनोद जोशी ने इसके लिए 150 से भी ज्यादा कर्मचारी का चयन किया है।
जिन्हें हाल के दो दिवसीय शिविर में प्रशिक्षण दिया गया। चेन्नई में 28 व 29 मई को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर बैंक के महाप्रबंधक जेके गुप्ता भी मौजूद थे। गौरतलब है कि हाल ही में नीरव मोदी के लोन बकाया मामले में बैंक का नाम कई दिनों तक खबरों की सुर्खियों में रहा था।
Leave a Reply