एक्सपोर्ट एप्रिसिएशन अवार्ड नवाजा गया मूथा एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड को
आईएनएन, लखनऊ; @infodeaofficial;
चेन्नई. मोहन मूथा एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड को उनके बेेहतर काम काज के लिए बेस्ट एक्सपोर्ट एप्रिसिएशन अवार्ड से नवाजा गया है। यह अवार्ड मूथा एक्सपोर्ट को वर्ष २०१५-१६ के लिए दिया गया है। तुतिकोरिन स्थित होटल डीएसएफ ग्रांड प्लाजा में केंद्रिय वाणिज्य मंत्रालय द्वारा गठित फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष गणेश कुमार गुप्ता ने दी। इस मौके पर वीओसी पोर्ट ट्रस्ट तुतिकोरिन के चेयरमैन आई जयकुमार समेत कई लोग उपस्थित थे। मूथा एक्सपोर्ट पिछले ३२ सालों से वीओसी पोर्ट के माध्यम से निर्यात कर रहा है।