आर. माधवन बने भाविप्रा के दक्षिण क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक

आईआईएन/नई दिल्ली, @Infodeaofficial   

सीएमए आर. माधवन को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के दक्षिण क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक नियुक्त किया गया है। उन्होंने हाल ही कार्यभार ग्रहण किया। उनको केन्द्र्रप्रशासित राज्यों पांडिचेरी व लक्षद्वीप के अलावा तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और कर्नाटक के सभी हवाई अड्डों के प्रबंधन, उन्नयन और विकास की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

साथ ही वे इन हवाईअड्डों पर यात्री सुविधाओं की व्यवस्था और अन्य संबद्ध अवसंरचना एवं सेवाओं के प्रबंधन का कार्य भी देखेंगे। माधवन इससे पूर्व निगमित मुख्यालय में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की प्रमुख अवसंरचना विकास इकाई के कार्यपालक निदेशक रह चुके हैं।

साथ ही देशभर में छह हवाईअड्डों की 50 साल की रियायत अवधि के लिए उनके संचालन, प्रबंधन और विकासार्थ एक निजी भागीदार के चयन की प्रक्रिया के प्रभारी भी रहे।

वे इंस्टीट्यूट ऑफ कोस्ट अकाउंट्स ऑफ इंडिया के सदस्य भी हैं। माधवन अब तक नई दिल्ली में निगमित मुख्यालय के अलावा मुंबई, चेन्नई, दिल्ली और कोलकाता हवाईअड्डों पर विभिन्न पदों पर सेवाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *