आईआईटी मद्रास में लगा स्टार्टअप कंपनियों का मेला

संजीव सिंह, आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
आईआईटी मद्रास रिसर्च पार्क में एक ब्यापार मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । यह मेला स्टार्टअप कंपनियों के लिए आयोजित किया गया था। इस प्रदर्शनी में 100 से ज्यादा कंपनियों ने हिस्सा लिया। इस प्रदर्शनी का आयोजन टाई चेन्नई और आईआईटी मद्रास इंक्युबेशनसेल के संयुक्ततत्वावधान में आयोजित किया गया। तकनीकी व अन्य क्षेत्र में नई खोज और स्टार्टअप कंपनियों के साथ निवेशकों को मंच देने के लिए ‘चेन्नई डेमो डे’ नामक इस प्रदर्शनी के प्रथम चरण की शुरूआत की गई।
इस प्रदर्शनी में आईआईटी के लगभग 60 से ज्यादा स्टार्टअप कंपनियों एवं विद्यार्थियों ने अपने स्टॉल लगाए और आईआईटी के बाहर लगभग 40 से ज्यादा कंपनियों ने भी अपने स्टॉल लगाए। इस मौके पर आईआईटीएमआईसी और आईआईटीएमआरपी के को चेयरमैन प्रोफेसर अशोक झूनझूनवाला ने कहा कि इस प्रदर्शनी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आईआईटी द्वारा सृजित स्टार्टअप कंपनी व देशभर के अन्य स्टार्टअप कंपनियों को निवेशकों, उद्योग, सरकार और संस्थान को एक मंच प्रदान करना है।

आईआईटी मद्रास के 50 से ज्यादा संकाय ने अपने खुद के स्टार्टअप कंपनी शुरू की है। हम हर साल इस संख्या को 100 के बराबर करने के प्रयास में हैं।
इस मौके पर आईआईटीएम इंक्युबेशन सेल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि यह पहली बार है कि शिक्षण संथान, खोज, उद्योग, निवेशकों को एक मंच पर लाया गया है।
उन्होंने बताया कि एसे आयोजन से नवीन खोज और उद्योग कंपनियों को काफी फायदा मिलता है।
हमारा यह कार्यक्रम स्टार्टअप इंडिया थीम पर आधारित है। इस प्रदर्शनी में इंटरप्रेनरशिप डेवलपमेंट इंस्ट्टियूट ऑफ इंडिया (ईडीआईआई) भी हिस्सा ले रही है और तमिलनाडु सरकार की हाल ही में लांच स्टार्टअप नीति के बारे में लोगों को जागरुक कर रही है।
टाई चेन्नई के अध्यक्ष और आईआईटीएमआईसी बोर्ड के निदेशक वी. शंकर हम चाहते हैं कि इस प्रदर्शनी में ज्यादा से ज्यादा स्टार्टअप कंपनी हिस्सा ले। यह तो अभी शुरूआत है चेन्नई डेमो डे का यह पहला कार्यक्रम है आने वाले दिनों में एसे और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उत्पादन, ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रिक वेहकल, रोबोटिक, इंटरनेट ऑफ थिंग, एग्रिटेक, सेलर-डीसी, हेल्थटेक, बॉयोटेक्नोलॉजी, एआई/एमएल/एआर-वीआर/डेटा साइंस, एडटेक, जल, कचड़ा और कंंज्युमरटेक समेत विभिन्न क्षेत्र से स्टार्टअप कंपनियों ने इस प्रदर्शनी में हिस्सा लिया।
सभी स्टॉलों में ज्यादा भीड़ इंटरप्रेनरशिप डेवलपमेंट एंड इनोवेशन इंस्टिट्यूट, वेस्ट चक्र, कलेइडोफिन, ईवेहकल आदि के स्टॉल पर देखने को मिली।