अपने सपनों का घर मिलेगा ‘फेयरप्रो 2019’ में

आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficia

पने सपनों का घर पाना है तो फेयरप्रो 2019 में जरूर हिस्सा लें। चेन्नई के नंदमबाकम स्थित चेन्नई ट्रेड सेंटर में क्रेडाई चेन्नई द्वारा रियल स्टेट एक्जिभीषण ‘फेयरप्रो 2019’ के आयोजन की तारीख की घोषणा करते हुए क्रेडाई चेन्नई के अध्यक्ष डब्लुएस हबीब ने कहा कि प्रदर्शनी में 75 डेवलर्स और 300 से अधिक आवासिय प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी की जाएगी।

रियल स्टेट डेवलपर्स के चेन्नई इकाई जिसे क्रेडाई चेन्नई के नाम से जाना जाता है वह अपना तीन दिवसीय वार्षिक प्रोपर्टी एक्जिभीषण 15 फरवरी से शुरू की जा रही है। इन आवासीय परियोजना की कीमत 20 लाख से कई करोड़ रुपए तक है।

प्रदर्शनी में दिखाई जाने वाली सभी परियोजनाएं तमिलनाडु रियल इस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटि (टीएनआरईआरए) से स्वीकृत और पंजीकृत होगी। जिससे ग्राहकों को घर खरीदने के बाद किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारे अनुमान के मुताबिक तीन दिनों की प्रदर्शनी में 25,000 से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे।

प्रदर्शनी में लोगों को अपने सपनों का घर के साथ निवेश का बेहतर अवसर मिलेगा। प्रदर्शनी के आयोजक सुमन वोरा ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य यही है कि घर खरीदने वालों और रियल इस्टेट डेवलपर्स एक छत के नीचे आएं और दोनों के बीच संवाद हो। रियल इस्टेट डेवलपर्स के लिए यह बहुत अच्छा अवसर है जिसमें राज्य के विभिन्न हिस्से से लोग प्रदर्शनी देखने आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *