GAVI ने नेपाल को कैंसर रोधी ‘एचपीवी’ वैक्सीन की खुराकें उपलब्ध कराईं

नेपाल ने एचपीवी टीकाकरण अभियान के लिए खुद को तैयार किया

आईआईएन/काठमांडू, @Infodeaofficial  

नेपाल के स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने ग्लोबल अलायंस फॉर वैक्सीन एंड इम्यूनाइजेशन (GAVI) की सहायता से गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के खिलाफ लगाए जाने वाले ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) वैक्सीन का आयात किया है। GAVI नेपाल को केवल 1.77 मिलियन वैक्सीन उपलब्ध कराएगा। वैक्सीन की 460,940 खुराकें अब तक प्राप्त हो चुकी हैं, वैक्सीन को काठमांडू घाटी के टेकु में एक भंडारण कक्ष में रखा गया है और धीरे-धीरे सभी प्रांतों में भेजा जाएगा।

नेपाल सरकार ने किशोरियों को कम उम्र से ही कैंसर से बचाने के लिए 5 फरवरी से टीकाकरण अभियान की घोषणा की है। 15 दिवसीय अभियान के तहत कक्षा 6 से 10 तक की 10 से 14 वर्ष की आयु की 1,688,900 लड़कियों और स्कूल न जाने वाली लड़कियों को टीका लगाया जाएगा, बाल स्वास्थ्य एवं टीकाकरण अनुभाग प्रमुख डॉ. अभियान गौतम ने बताया। ह्यूमन पेपिलोमावायरस संक्रमण गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के खतरे को बढ़ाने का मुख्य कारण है।

मानव पेपिलोमावायरस संक्रमण समय से पहले शादी, समय से पहले बच्चे को जन्म देना, अधिक बच्चों को जन्म देना, कम अंतराल पर बच्चे पैदा करना और कई लोगों के साथ यौन संबंध बनाना, अत्यधिक धूम्रपान और शराब पीना और जननांग स्वच्छता पर ध्यान न देना आदि कारणों से होता है। नेपाल में महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर सबसे आम कैंसर है, उसके बाद स्तन कैंसर है। नेपाल में हर साल चार महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से मरती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *