टॉप 20 वीकली

आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial

1. केंद्रीय गृह सचिव श्री राजीव गौबा ने एक ऑनलाइन ‘ई-सहज’ पोर्टल लॉन्च किया है। ‘ई-सहज’ पोर्टल का उद्देश्य क्या है?
– सुरक्षा मंजूरी देने के लिए। यह आवेदक को ऑनलाइन आवेदन जमा करने और समय-समय पर अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए सुविधा प्रदान करेगा।

2. उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए सीबीआईसी (केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड) जीएसटी सत्यापन ‘ऐप किसने विकसित किया है?
बी रघु किरण

3. किस देश ने दुनिया की पहली हाइड्रोजन संचालित ट्रेन पेश की है?
जर्मनी

4. ‘काशी: काले मंदिरों का रहस्य ‘ किताब का लेखक कौन है?
– विनीत बाजपेई

5. किस शहर ने नेपाल-भारत साहित्य समारोह 2018 की मेजबानी की?
– बिरगंज

6. देना बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है?_
– कर्णम सेकर

7. बचत जमा पर ब्याज दर कौन निर्धारित करता है?
– बैंक का स्वतंत्र निर्णय

8. ट्रेजरी बिल या टी-बिल, जो मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट हैं, __ द्वारा जारी अल्पकालिक ऋण उपकरण हैं।
– भारत सरकार

9. ‘एफसीसीबी’ में दूसरा ‘सी’ क्या है?
– एफसीसीबी का मतलब है – विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड

10. भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) __ में स्थित है।
– गांधीनगर, गुजरात एक विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) के हिस्से के रूप में।

11. भारत के भूगर्भीय सर्वेक्षण (जी.एस.आई) के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
– दिनेश गुप्ता

12. मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एच.आर.डी) ने शैक्षणिक मानकों को बढ़ाने हेतु एच.ई.सी.आई के साथ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यू.जी.सी) को प्रतिस्थापित करने का निर्णय लिया है। एच.ई.सी.आई (HECI) का पूर्ण रूप क्या है?
– हायर एजुकेशन कमिशन ऑफ इंडिया (Higher Education Commission of India)

13. भारतीय रेलवे द्वारा अनारक्षित टिकटों की बुकिंग और रद्दीकरण को सक्षम बनाने हेतु कौन सा मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है?
– उ टी स मोबाइल (Uts on mobile)

14. किस राज्य सरकार ने पत्रकारों के लिए”गोपाबंधु सम्बदिका स्वास्थ्यबीमा योजना” स्‍कीम शुरू की है?
– ओडिशा

15. किसने मोनाको ग्रैंड प्रिक्स 2018 जीती है?
– डैनियल रिकियार्डो

16. मनी जो कि 1 दिन से अधिक तथा 15 दिन से कम के लिए मुद्राबाजार मे उधार दिया जाता है, वह क्या कहलाती है?
– नोटिस मनी

17. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) के लिए प्रमुख ऋण नीतियों निम्न में से कौन संस्था बनाती है ?
– नाबार्ड

18. किसी खाते को अप्रभावी एवं निष्क्रिय खाते के रूप में कब घोषित किया जाता है?
– अंतिम लेन-देन के तिथि से केवल 2वर्ष बाद

19. एक फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) खोलने के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि क्याहै?
– 1000 रुपये

20. भारतीय रिजर्व बैंक ने लघु वित्त बैंकों का _% न्यूनतम पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) बनाए रखने के लिए निर्देश दिया है।
– 15%

 

जानकारी श्रोत- जागरणजोश, जीकेटुडे व अन्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *