24 को नासा से लांच होगा माइक्रो सेटेलाइट

एचआईटीएस के विद्यार्थियों ने बनाया सबसे हल्की सेटेलाइट

आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
नासा के सीएसबीएफ के बलून प्रोगराम ऑफिस से 24 अगस्त को माइक्रो सेटेलाइट का लांच किया जाएगा। इस सेटेलाइट का निर्माण हिंदुस्तान इंस्ट्यिूट ऑफ टेकनोलॉजी एंड साइंस (एचआईटीएस) के चार विद्यार्थियों ने किया है।
भारत अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में इस सेटेलाइट के लांच के साथ एक बार फिर से अंतरिक्ष  विज्ञान के क्षेत्र में इतिहास रचने जा रहा है। 
इस सेटेलाइट का वजन 33.31 ग्राम है जिसे इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड से नवाजा गया है। 
सेटेलाइट का निर्माण नासा के कोलोराडो स्पेश ग्रांट कंसोरटियम द्वारा आयोजित क्यूब इन स्पेश प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
सेटेलाइट का निर्माण 3-डी प्रिंटेड नायलोन से किया गया है। सेटेलाइट के निर्माण का मुख्य तौर पर नायलोन की माइक्रोग्रेविटि की जांच के लिए किया गया है।
यह सेटेलाइट तापमान, दवाब, ऊचाई, पाराबैगनी तीव्रता, एक्स, वाई व जेड दिशा में त्वरण, पिच, आदि की जानकारी देता है। इसस हम मौसम की जानकारी ले सकते हैं।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *