युथ क्रिकेट लीग सीजन 10 हुआ शुरू
विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @jainvikram18
युथ क्रिकेट लीग सीजन 10 की शुरवात रविवार को हुई। प्रवासी राजस्थानियों द्वारा आयोजित इस क्रिकेट लीग में कुल 8 टीमों के बिच मुकाबला होगा। जिस में रॉयल टिगर्स, माया धमाल, एसबीएस स्टार्स, जे.जे पावर्स, एपी.हिरोस, एलेवेन स्टार्स, शिवम् ब्रदर्स और वाय.सी.एल सुपर किंग्स टीमों ने भाग लिया।
रविवार को शुरू हुए इस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल्स मैच 20 जनवरी को सम्पन होगा। इस में पहेली बार डे-नाईट मैच का आयोजन किया जायेगा। सदा आपने व्यावासिक कामो में व्यस्त युवाओ के बिच पराम् भाव और एकता का सन्देश देने के लिए इस तरह प्रतियोगिता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
वाय.सी.एल – 10 के कमिटी के सदस्यों किशोर सेन, कैलाश, चम्पालाल,प्रकाश सुथार, प्रकाश माली, मुकेश, नितेश समेत अन्य सदस्य उपस्तिथ हुए। मंच पर स्पॉंसर्स समेत अन्य सदस्य का सन्मान किया गया।