आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
भारत जैसे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है तो बस उन प्रतिभाओं की तलाश कर उन्हें तराशने की। एशियन पेंट्स ट्रेक्टर एमल्सन की ओर से आयोजित दस दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता भारत सुपर लीग सम्पन्न हुआ।
मंगलवार को आयोजित एक संवाददाता स मेलन में पूर्व क्रिकेटर व क्रिकेट कमेंटेटर लक्षमण शिवराम कृष्णा ने कहा कि कबड्डी टूर्नामेंट में खोज-खोज कर स्थानीय प्रतिभाओं को तलाशा गया है।
इस मौके पर एशियन पेंट के मार्केटिंग विभाग के महाप्रबंधक जयदीप कनसे ने कहा कि हमारी कंपनी हमेशा से देश में छिपी प्रतिभाओं को तलाशने और उनके मकाम तक पहुंचाने का काम करती आ रही है। हमें इस बात का गर्व है कि हम भारत सुपर लीग का हिस्सा हैं और ग्रामीण प्रतिभाओं की तलाश में सहयोग दे रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि हम इन लोगों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनाएं।
भारत कबड्डी एसोसिएशन के रोहत्स नंदल का कहना था कि संघ स्थानीय स्तर की प्रतिभाओं की तलाश कर उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है। 10 दिन के इस टूर्नामेंट में तमिलनाडु के 8 जिलों से 128 टीमों ने भाग लिया। ग्रांड फिनाले में विजेता टीम को 51,000 रुपए और उपविजेता को 31,000 रुपए नकद इनाम मिलेगा।
Leave a Reply