ओपन स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया
इंडियन कोस्ट गार्ड – कृष्णपट्टनम नेल्लोर में पहली बार ओपन स्विमिंग चैंपियनशिप आयोजित हुआ। नेल्लोर के बारशीद दरगाह और ए.सी.सुब्बा रेड्डी स्टेडियम में स्तिथ स्विमिंग पूल मे उक्त आयोजन होंने की चर्चा जोरों पर है।
बताते चलें कि इस प्रतियोगिता में कुल 70 प्रतिभागियों भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को पांच श्रेणियों में चुना गया, जिनमें पुरुष और महिलाएं शामिल हैं।
ए सी सुब्बा रेड्डी स्टेडियम स्विमिंग पूल में बतौर मुख्य अतिथि कमांडेंट – अमित यूनील, कमांडेंट जी. मणि कुमार, कमांडेंट मनोज कुमार और कमांडेंट रिदम चौहान नज़र आये।उक्त चैम्पियनशिप में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
ऐसा पहली बार हुआ की आयोजित इस कार्यक्रम में लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
Leave a Reply