फिनस्विमिंग का चौथा राष्ट्रीय संस्करण शुक्रवार से दिल्ली में शुरु हुआ

INN/New Delhi, @Infodeaofficial

देश में जड़ से खुद को मज़बूत करती फिनस्विमिंग का चौथा राष्ट्रीय संस्करण शुक्रवार से दिल्ली में शुरु हुआ। इस प्रतियोगिता में 28 राज्यों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। यह प्रतियोगिता रविवार तक आयोजित होगी।इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य देश में उभरते हुए अंडर वॉटर स्पोर्टस के खेल को एक नया आयाम देना है।

अंडर वॉटर स्पोर्ट्स एक अलग ही रोमांच पैदा करता है, और बात जब फिनस्विमिंग की हो तो क्या कहने। दिल्ली के तालकटोरा स्विमिंग पूल कॉम्प्लेक्स में इन दिनों फिनस्विमिंग की चौथी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित हो रही जिसमें देशभर से 1500 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है, बड़ी बात यह है कि इस प्रतियोगिता में यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से भी बड़ी संख्या में प्रतिभागी है, जो देश में इस खेल के विस्तार की तस्वीर को सामने रखता है।

अंडर वॉटर स्पॉट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव डॉ तपन पाणिग्रही के मुताबिक इस खेल की लोकप्रियता बढ़ी है जो देश में इसे एक नया आयाम दे रही है। उनके अनुसार 2032 तक फिनस्विमिंग का खेल ओलिंपिक का एक प्रमुख खेल होगा और जिसके लिए तैयारी अभी से है। वहीं देश के अलग अलग हिस्सों से आए प्रतिभागियों के अनुसार यह खेल उनके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार करता है और इस खेल से जुड़ी तकनीक उन्हें इस ओर खींचती है।

वैसे फिनस्विमिंग आम तैराकी से अलग है, और इसके दो अहम पहलू स्नार्कल और मोनोफिंस है। स्नार्कल पानी के अंदर सांस लेने में मदद करता है, तो वही फिंस पैरों को तैराकी के समय तेजी देता है। देखा जाए तो देश अंडर वॉटर स्पोर्टस के खेल में तेज़ी से आगे बढ़ा है,और खेल के इस कैटेगरी में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या में तेज़ी से इज़ाफा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *