पाली के सुमेरपुर मे दो दिवसीय विकसित भारत @ 2047 मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

INN/Jodhpur, @Infodeaofficial

भारत को वर्ष 2047 तक विकसित बनाने के लिए प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी पर आधारित विकसित भारत @ 2047 दो दिवसीय मल्टी मीडिया प्रदर्शनी एच.सी. बाफना इंटरनेशनल स्कूल,सुमेरपुर पाली के ऑडिटोरियम में केंद्रीय संचार ब्यूरो,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार,सिरोही द्वारा आयोजित की गई। केंद्रीय संचार ब्यूरो,सिरोही के प्रभारी फूलचंद गहलोत ने विकसित भारत @ 2047 प्रदर्शनी कार्यक्रम व विभिन्न योजनाओं के बारे मे जानकारी दी। केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यलय, डूंगरपुर के प्रभारी नरेश कुमार ने सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार ने ग्रामीणों से कहा कि प्रदर्शनी से प्राप्त जानकारी को आगे तक पहुंचाएं जिससे योजनाओ की जानकारी आमजन तक पहुंच सके और योजनाओं से लाभान्वित हो सके। उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के बारे में जानकारी देते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत @2047 के संकल्प के बारे में जानकारी प्रदान की।

उप जिला प्रमुख जगदीश चौधरी ने विकसित भारत@2047 का संकल्प पूरा करने के लिए प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना पर जानकारी प्रदान करते हुए आमजन से सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *