झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना कल

सभी 24 जिला मुख्यालयों में बनाये गये मतगणना केंद्र
आठ बजे से पोस्टल बैलेट और फिर ईवीएम से मतों की गिनती
साढ़े नौ बजे से मिलने लगेंगे पहले राउंड की मतगणना के रुझान

INN/Ranchi, @Infodeaofficial

झारखंड विधानसभा चुनाव की कल मतगणना होगी। साढ़े नौ बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे। सभी 24 जिला मुख्यालयों में मतगणना केंद्र बनाये गये हैं जहां त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच सवेरे 8 बजे से मतों की गिनती होगी। झारखंड विधानसभा चुनाव की 23 नवंबर को मतगणना होगी जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उम्मीदवारों के दिलों की जहां धड़कनें बढ़ी हुई हैं वही जनादेश सुनाने वाली जनता को कुर्सी के खेल के पटाक्षेप का इंतजार है।

मतदान के बाद अब परिणामों की बारी है जिसकी सारी तैयारियां पूरी हो गई है। सभी 24 जिला मुख्यालयों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं जहां सुरक्षा के त्रिस्तरीय इंतजाम के बीच मतगणना होगी। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सबसे पहले 8 बजे पोस्टल बैलेट और फिर ईवीएम के मतों की गिनती शुरू की जाएगी। झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना क्षेत्रवार होगी जिसके लिए हॉल बनाए गए हैं, जहां पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में बारीकि से मतों की गिनती की जाएगी। संख्या के लिहाज से तोरपा मे सबसे कम 17 राउंड और चतरा में सबे अधिक 27 राउंड की मतगणना होगी।

इस बार झारखंड में दो चरणों में हुए मतदान में मतों का रिकार्ड टूटा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी 81 सीटों का औसत मतदान 67 दशमलव 74 फीसदी रहा है। मतदान में पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने ज्यादा उत्साह दिखाया। मतगणना केंद्रों में फिलहाल कड़ा पहरा है और सीसीटीवी से केंद्रों की निगरानी की जा रही है साथ ही पर्याप्त संख्या में जवानों को तैनात किया गया है। इधर चुनाव नतीजों को लेकर प्रत्याशियों के दिल की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। वहीं राजनीतिक दलों के जीत के अपने अपने दावे हैं।

दावे और प्रतिदावे का ह्रष क्या होगा यह तो 23 नवंबर को दोपहर बाद पता चलेगा लेकिन जीत के हसीन सपने फिलहाल सभी को आ रहे हैं। इस बार राज्य के 81 विधानसभा क्षेत्रों में 1211 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमायी है। झारखंड में दो चरणों में हुए विधानसभा चुनाव में इस बार मतदान का प्रतिशत भी झारखंड राज्य बनने के बाद से सर्वाधिक रहा है, जिसमें आधी आवादी की जमकर भागीदारी रही। अब इंतजार है अगली सरकार का जिसके मुखिया के चेहरे से पर्दा उठना बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *