जैन प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता रही बाफना ब्वायज टीम
विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @jainvikram18
जैन प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रविवार को ऐसी सुब्बारेड्डी स्टेडियम में हुआ। टूर्नामेंट का आखरी मैच बाफना ब्वायज और जे डी ड्रीम्स टीम के बीच हुआ।
टॉस जीत कर जे डी ड्रीम टीम ने पहेले बल्ले बाजी का फैसला लिया। बाफना ने जेडी ड्रीम टीम के सामने 149 का लक्ष्य रखा। जेडी टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गवा कर 128 रन मारे।
बाफना बोयज़ ने फाइनल मैच जीत कर जैन प्रीमियर लीग सीज़न 9 के कप पर कब्जा किया। स्टेडियम में जश के माहौल के साथ साथ खिलाड़ी जूम उठे। जेपीएल कमिटी ने सभी खिलाड़ियों का कप देकर सन्मान किया। इस बार जेपीएल -10 के स्पांसर जेएम ग्रुप ने लिया।