जमीनी हकीकत को जानने के लिए डॉ एल मुरूगन ने किया क्षेत्र भ्रमण
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ एल मुरूगन का तीन दिवसीय झारखंड दौरा
पलामू में आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम के तहत विकास कार्यों की समीक्षा
आईएनएन/पलामू, @Infodeaofficial
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सह संसदीय कार्य राज्यमंत्री डॉ एल मुरूगन ने झारखंड के पलामू में आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम के तहत मंगलवार को विकास कार्यों की समीक्षा की साथ ही सुशासन सप्ताह को लेकर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होने विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत को जानने के लिए क्षेत्र भ्रमण भी किया।
देश के सभी क्षेत्रों के समावेशी विकास को लेकर केंद्र सरकार सतत प्रयत्नशील है। इस सिलसिले में आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम के माध्यम से विकास की दौड़ में पीछे छूटे इलाकों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और निर्देशन में केंद्र सरकार द्वारा आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम चलाया जा रहा है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सह संसदीय कार्य राज्यमंत्री डॉ एल मुरूगन ने झारखंड के पलामू में मंगलवार को मैराथन बैठक आयोजित कर अधिकारियों संग विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिये ।
बैठक में पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम और जिले के उपायुक्त शशि रंजन समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे । डॉ मुरूगन ने सुशासन सप्ताह को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान विकासोन्मुख कार्यों की चर्चा की और सुशासन पर ज़ोर दिया।
जल जीवन मिशन और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी केंद्र प्रायोजित योजनाओं का ज़िक्र करते हुए डॉ मुरूगन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मौजूदा केंद्र सरकार विकास और जन कल्याण के कार्यों पर ध्यान केन्द्रित कर रही है ताकि लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल सके। उन्होने कहा कि आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम के माध्यम से जन आकाक्षाओं को पूर्ण करने का काम हो रहा है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री ने कहा कि वंचित वर्गों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान पर भी केंद्र सरकार का फोकस है। उन्होने पलामू में कृषि विकास की संभावनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार कृषि प्रक्षेत्र तथा किसान कल्याण पर खास ज़ोर दे रही है । डॉ मुरूगन ने बाद में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में आकांक्षी जिलों के विकास का विज़न प्रस्तुत किया और सामूहिक प्रयास से विकास को नया आयाम देने की प्रतिबद्धता जताई।
विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत को जानने के लिए डॉ मुरूगन ने क्षेत्र भ्रमण भी किया। वे बुधवार को दौरे के आखिरी दिन डाल्टनगंज दूरदर्शन केंद्र और सीबीसी कार्यालय का भ्रमण करेंगे साथ ही पलामू सदर अस्पताल और मोहम्मदगंज में रेल परियोजना का निरीक्षण करेंगे । पलामू से जसप्रीत सिंह के साथ दिवाकर कुमार की रिपोर्ट।