चेस ओलिंपियाड में सुर्खियां बटोर रही है फिलिस्तीन की 8 साल की खिलाडी रेंडा
चेस ओलम्पियाड में सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं रेंडा सेदार
Ritesh Ranjan, INN/Chennai, @royret
44वें चेस ओलंपियाड में फिलिस्तीन की 8 साल की रेंडा सेदार सुर्खियां बटोर रही हैं। वे इस प्रतियोगिता की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं और एक गेम जीत चुकी हैं। रोचक बात यह है कि रेंडा के अलावा उनके पिता और भाई भी इस प्रतियोगिता में फिलिस्तीन का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
![](https://hindi.infodea.in/wp-content/uploads/2022/08/IMG_0494-300x200.jpg)
![](https://hindi.infodea.in/wp-content/uploads/2022/08/IMG_0474-300x200.jpg)
पिता को भी गुमानफिलिस्तीनी शतरंज खिलाडी और टीम कप्तान नाजी सेदार को शायद ही लोग जानते हों लेकिन अब उनकी 8 साल की बेटी रेंडा सेदार उनकी पहचान बन गई हैं। नाजी सेदार ओलंपियाड में रेंडा सेदार के अलावा 13 वर्षीय पुत्र मोहम्मद के साथ उतरे हैं। शतरंज की दुनिया को लगभग अलविदा कर चुके सेदार को अपने बच्चों की वजह से इसमें वापसी करनी पड़ी। वे 13 वर्ष की उम्र में शतरंज खिलाड़ी बन गए थे और 1996 में इस खेल से दूरी बना ली थी। बड़े बेटे मोहम्मद की इस खेल में दिलचस्पी के साथ उन्होंने इसमें वापसी की।
दो अन्य बच्चे भी शतरंज में मोहम्मद के रेंडा सेदार के साथ दो अन्य भाई बहन हैं। मोहम्मद व रेंडा सेदार ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना कौशल दिखाना शुरू कर दिया है। जबकि अन्य दो बच्चे स्थानीय प्रतियोगिताओं में नाम करने लगे हैं। मोहम्मद ने विविध प्रतियोगिताओं में अब तक तीन गोल्ड जीते हैं।