शासुन महिला कॉलेज को तीरंदाजी में मिले 38 मेडल
आईएनएन/नई दिल्ली, @Infodeaofficial
मिशन 2020 ओलम्पिक है मेरा सपना। हाल ही में एमजीआर जानकी महिला कॉलेज में हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए प्रसिद्ध उद्योगपति अभय कुमार जैन ने कहा कि मेरे कॉलेज की छात्राएं आने वाले ओल्मिक में तीरंदाजी ही नहीं बल्कि अन्य खेलों में भी अपनी अलग पहचान स्थापित करें। उनकी काफी सालों से यह मंशा रही है कि उनके कॉलेज का कोई विद्यार्थी ओलम्पिक मैडल लेकर देश, राज्य और कॉलेज का नाम रौशन करे।
गौरतलब है कि राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में एसएसएस शासून जैन महिला कॉलेज की छात्राओं ने अपना परचम लहराते हुए कुल 38 मेडल कॉलेज को दिलाएं है। पिछले साल इस प्रतियोगिता में कॉलेज को केवल 29 मेडलों से ही संतोष करना पड़ा था।
शनिवार और रविवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में राज्यभर से विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। तमिलनाडु के तीरंदाजी प्रतियोगिता के 11 साल के इतिहास में आजतक ऐसा नहीं हुआ कि किसी कॉलेज ने इतने सारे मेडल आपने नाम किए हों।
Leave a Reply