एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप 2024 में भारत को मिली 3-2 से जीत
बिहार के राजगीर में एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप 2024 का दूसरा दिन काफी रोमांचक रहा. आज भी, तीन मैच खेले गए. इसमें पहला मुकाबला थाईलैंड-जापान, दूसरा चीन और मलेशिया और आखिरी मैच में भारत और कोरिया का रहा. दूसरे दिन भी भारत ने कोरिया पर शानदार जीत हासिल की. थाईलैंड और जापान के बीच 1-1 की बराबरी पर रहा.
बिहार के राजगीर में खेले जा रहे एशियन विमेन हॉकी मैच का दूसरा दिन रोमांच से भरा रहा. दिन का आखिरी मैच भारत और कोरिया के बीच हुआ. इस रोमांचक मुकाबले में भारत की ओर से पहला गोल पहले क्वार्टर में कुमारी संगीता ने किया. जबकि दूसरा गोल भारत की ही दीपिका ने किया. दक्षिण कोरिया की तरफ से तीसरे क्वार्टर में गोल ली यूरी ने पहला गोल किया. जबकि, दूसरा गोल चेन एंबी ने किया. इसके बाद मुकाबला बराबरी का हो गया. हालांकि, भारत को चौथे क्वाटर में पेनलटी शूट का मौका मिला. जिसे दीपिका ने गोल में बदलकर भारत को 3-2 से जीत दिलायी.
थाईलैंड और जापान के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबला 1-1 गोल की बराबरी पर खत्म हुआ. थाईलैंड ने पहले क्वार्टर के 12वें मिनट में गोल दाग कर बढ़त बनायी. इस मैच में कई पेनाल्टी कार्नर मिलने के बाद भी उन्हें गोल में बदलने में जापान की टीम विफल रही. थाई डिफेंस ने जापान को मैच के अधिकांश समय अपने गोल पोस्ट से दूर रखा. हालांकि अंतिम क्वार्टर में गति बदल गई जब जापान की हासेगावा मियू ने 55वें मिनट पेनाल्टी कार्नर के सहारे गोल कर बराबरी कल ली.
चैंपियनशीप के पहले दिन 15 गोल करके थाइलैंड को परास्त करने वाली चीन की टीम ने आज में विजय यात्रा जारी रखा. आज चीन का मुकाबला मलेशिया की टीम से था. शुरुआत से ही चीन ने खेल पर नियंत्रण कर लिया। एक शक्तिशाली आक्रमण रणनीति और संगठित खेल के साथ जिसने मलेशिया को रक्षात्मक बनाए रखा. इसके कारण चीन ने मलेशिया को 5-0 से हरा दिया.